ब्राउन शूगर के व्यापारी धराए
180 ग्राम ब्राउन शुगर, 62000/- रू. नगद, मोबाईल व गाड़ी जप्त
180 ग्राम ब्राउन शुगर, 62000/- रू. नगद, मोबाईल व गाड़ी जप्त
राजगढ़ // Prem Verma
राजगढ़ जिले में कस्बा खिलचीपुर को केन्द्र बनाकर राजस्थान के घाटोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वाले आरोपी सुगन पिता रामलाल लोड़ा निवासी कमंरपुरा थाना घाटोली जिला झालावाड़ को दिनांक 18.11.11 की शाम खिलचीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम ब्राउन शुगर, नगदी रूपये 50000/-, मोबाईल फोन व अपराध में प्रयुक्त मो.सा. बरामद की गई। मुखबीर की ठोस सूचना पर कार्यवाही करते हुए ब्राउन शुगर के खरीददार सुनील लोधी पिता हेमराज लोधी निवासी चरगंवा जिला नरसिंहपुर को भी मोके से 110 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल एवं नगद 7000 के साथ पकड़ा गया। अवैध व्यवसाय के इस लेन-देन में मध्यस्थता निभाने वाला आरोपी विक्रम पिता गोपाल भिलाला निवासी बोरदाश्रीजी थाना भोजपुर भी पुलिस के शिंकजे से बच नही सका। उसके पास से पुलिस ने जामा तलाशी पर 20 ग्राम ब्राउन शुगर व रू. 4960/-, मोबइल के साथ जप्त किए।
एन.एच.-12 से पपड़ेल रोड पर स्मैक की डीलिंग की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए राजगढ़ व खिलचीपुर पुलिस नें तत्परता से कार्यवाही करते हुए इन तीनों आरोपियों से कुल 180 ग्राम ब्राउन शुगर बाजरी मूल्य कुल 18 लाख, 500 ग्राम मिलाया जाने वाला टाका, तीन मोबाईल, 62000/- नगद, मोटर सायकल समेत जप्त किये । आरोपियों से आगे पूछताछ पर इन्होने खुलासा किया कि घाटोली क्षेत्र का सुगन भोजपुर के विक्रम की मदद से म.प्र. के नरसिंहपुर, सागर जैसे स्थानों में स्मैक के खरीददार/ फुटकर विक्रेताओं से सम्पर्क कर स्मैक का अवैध व्यवसाय कर रहा था । खिलचीपुर क्षेत्र में इनकी आपराधिक डील की योजना को अंजाम दिया जा रहा था जब पुलिस की सफल मुखबिरी से यह तीनों (विक्रेता, खरीददार और बिचोलिया) एक साथ मादक पदार्थ के साथ धराये गये । पुलिस इनके विषय में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अन्य आवश्यक छानबीन कर रही है। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जावेगा ।
एक अन्य घटनाक्रम में थाना ब्यावरा क्षेत्र में आरोपी इरफान पिता नफीसखां पठान 20 साल नि. पंजाबी नसिंगहोम ब्यावरा के कब्जे से 80 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई जिसका बाजारी मूल्य 4 लाख रूपये है। प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी द्वारा इसे राजस्थान से लाना बताया है आरोपी के विरूद्व थाना ब्यावरा में अपराध क्रमांक 846/11 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment