मप्र सरकार के पास 65 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर, पायलट नहीं
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 65 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर खरीदा है, लेकिन उसे उड़ाने के लिए प्रशिक्षित पायलट नहीं हैं। इसलिए उसने एक निजी कम्पनी से दो पायलट लिए हैं, ताकि अपने पायलटों को प्रशिक्षित कर सके। विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक तुलसीराम सिलावट के सवाल के जवाब में राज्य सरकार के मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने 65 करोड़ 67 लाख 64 हजार 500 रुपये में फ्रांस की मैसर्स यूरोकॉप्टर कम्पनी से विमान खरीदा।
लेकिन सरकार के पास दो पायलट हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षित नहीं हैं. इसलिए उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए किंगफिशर से दो पायलट लिए गए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि हेलीकॉप्टर वही पायलट उड़ा सकता है, जिसे 75 घंटे के प्रशिक्षण उड़ान का अनुभव हो। इस वक्त सरकार के पास जो पायलट हैं, उन्हें अब तक सिर्फ 10 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया है।
विधानसभाध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी के निर्देश पर अग्रवाल ने कहा कि पायलट जल्द ही प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे।
सिलावट का यह भी आरोप था कि बाजार में बड़ी कम्पनियों के हेलीकॉप्टर 36 करोड़ रुपये में मिल रहे हैं, लेकिन सरकार ने दोगुनी कीमत पर फ्रांस से हेलीकॉप्टर खरीदा।
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 65 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर खरीदा है, लेकिन उसे उड़ाने के लिए प्रशिक्षित पायलट नहीं हैं। इसलिए उसने एक निजी कम्पनी से दो पायलट लिए हैं, ताकि अपने पायलटों को प्रशिक्षित कर सके। विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक तुलसीराम सिलावट के सवाल के जवाब में राज्य सरकार के मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने 65 करोड़ 67 लाख 64 हजार 500 रुपये में फ्रांस की मैसर्स यूरोकॉप्टर कम्पनी से विमान खरीदा।
लेकिन सरकार के पास दो पायलट हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षित नहीं हैं. इसलिए उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए किंगफिशर से दो पायलट लिए गए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि हेलीकॉप्टर वही पायलट उड़ा सकता है, जिसे 75 घंटे के प्रशिक्षण उड़ान का अनुभव हो। इस वक्त सरकार के पास जो पायलट हैं, उन्हें अब तक सिर्फ 10 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया है।
विधानसभाध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी के निर्देश पर अग्रवाल ने कहा कि पायलट जल्द ही प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे।
सिलावट का यह भी आरोप था कि बाजार में बड़ी कम्पनियों के हेलीकॉप्टर 36 करोड़ रुपये में मिल रहे हैं, लेकिन सरकार ने दोगुनी कीमत पर फ्रांस से हेलीकॉप्टर खरीदा।
No comments:
Post a Comment