toc news internet channal
बेगमगंज. तहसील बेगमगंज के विभिन्न ग्रामों में जन न्याय दल चेतना अभियान के माध्यम से सिलवानी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनवाहा, कोठीखोह, रामवन टेकापार, पंदरभटा, खमरिया, बम्होरी टीटोर एवं ग्राम पंचायत सुल्तानगंज आदि ग्रामों में प्रथम चरण की चार दिवसीय चेतना यात्रा निकाली जावेगी। इस अभियान का उद्देश्य पिछड़ों एवं राष्टï्रीय-हित में अपने संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिये है और आर्थिक शोषण का विधि सम्मत प्रतिबार कर एवं शासकीय धन के अपव्यय को रोकने केे लिए शासन को सहयोग कर, अमीरी और गरीबी के अंतर को घटाने के लिए नीति निर्धारित कर तथा देश में जारी आर्थिक सुधार वाली असफल नीतियों पर पुन: विचार इस दल की मुख्य मांगे है। इसी को आधार बनाकर दल द्वारा वर्ग चेतना अभियान की शुरूआत जन न्याय दल के रायसेन जिला महामंत्री हेमराज सिंह राठौर एडवोकेट के नेतृत्व में अभियान होगा। मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा बंद हो
ब्राह्मïण महासभा बेगमगंज ब्राह्मïण महासभा की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मïण महासभा के अध्यक्ष पं. नारायण प्रसाद दुबे सहित महासभा केसभी सदस्यों ने भाग लिया और पिछले दिनों पं. देवेन्द्र दुबे की कार दुघर्टना में मौत हो जाने से दो मिनिट का मौन धारण कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान की गई साथ ही समाज के लोगों ने एकमत होकर मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है। महासभा के अध्यक्ष पं. दुबे ने कहा कि आत्मा की शांति केे लिए सनातन धर्म की परम्परा के अनुसार कर्म काण्ड एवं विधि विधान के साथ गंगाजली पूजन कर तेरह कर्मकाण्डी ब्राह्मïणों का भोजन प्रसादीकर आत्मा को शांति दी जा सकती है। बैठक में समाज केे ऋषिराज उदेनिया, जयगोविन्द दुबे, दीपक कटारे, रामाधार ढेकला, सुन्दर लाल भटेले, संतोष भार्गव, संजय शुक्ला, रामकृष्ण पाण्डे, प्रदीप शर्मा, गणेश पचौरी, बसंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
ब्राह्मïण महासभा बेगमगंज ब्राह्मïण महासभा की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मïण महासभा के अध्यक्ष पं. नारायण प्रसाद दुबे सहित महासभा केसभी सदस्यों ने भाग लिया और पिछले दिनों पं. देवेन्द्र दुबे की कार दुघर्टना में मौत हो जाने से दो मिनिट का मौन धारण कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान की गई साथ ही समाज के लोगों ने एकमत होकर मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है। महासभा के अध्यक्ष पं. दुबे ने कहा कि आत्मा की शांति केे लिए सनातन धर्म की परम्परा के अनुसार कर्म काण्ड एवं विधि विधान के साथ गंगाजली पूजन कर तेरह कर्मकाण्डी ब्राह्मïणों का भोजन प्रसादीकर आत्मा को शांति दी जा सकती है। बैठक में समाज केे ऋषिराज उदेनिया, जयगोविन्द दुबे, दीपक कटारे, रामाधार ढेकला, सुन्दर लाल भटेले, संतोष भार्गव, संजय शुक्ला, रामकृष्ण पाण्डे, प्रदीप शर्मा, गणेश पचौरी, बसंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment