toc news internet channal
गाडरवारा. गाडरवारा की समाजसेवी और शारदा जन समस्या निवारण समिति की अध्यक्ष जननेत्री श्रीमति सुनीता पटैल के द्वारा अर्जुनसिंह को जन्मदिवस के अवसर पर सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर के कांग्रेसीजनो और भाजपा नेता एक मंत्र पर नजर आये, इस अवसर पर जननेत्री ने अर्जुन उन्मूलन आवास समिति का भी गठन किया और सौ गरीब परिवारों को दो हजार पॉच सौ रूपया सहायता देने की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस की वर्तमान विधायक श्रीमति साधना स्थापक व सांसद महोदय उपस्थित नहीं रहे। शारदा जन समस्या निवारण समिति की अध्यक्ष श्रीमति पटैल ने अपने गृह निवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनसिंह का जन्मदिवस मनाकर सच्ची श्रद्वाजंलि अर्पित की, इस अवसर पर गाडरवारा के भाजपा-कांग्रेसी नेता की उपस्थिति रही, नेताओं ने अपने अपने वक्तव्यों में कहा कि देश के महान राजनायक आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन हम लोगों को चरित्र का अमलीजामा पहना सपनों को साकार करना होगा तभी हमारी सच्ची श्रद्वांजलि होगी, श्रद्वांजलि में जन नेत्री ने घोषणा की थी कि आज से अर्जुन उन्मूलन आवास समिति का गठन किया जा रहा है, इस समिति के द्वारा इस तहसील के सौ परिवारों को अपने आवास सुधारने के लिये दो हजार पॉच सौ रूपये देने की घोषणा की, इसके अलावा 25 गरीब महिलाओं को उपचार की सुविधा करायी जावेगी, जन नेत्री ने सार्वजनिक तौर पर यह भी खुलासा किया कि गरीबों को सहायता देने वाली राशि किसी भी सरकार मद से नहीं है। उक्त सहायता स्वयं के द्वारा दी जा रही है। भाजपा और कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जन नेत्री के द्वारा काफी लम्बे अर्से से नि:स्वार्थ सेवा भाव से गरीब जनता की सेवा की जाती रही है । हालांकि इस सुनहरे अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्रीमती साधना जी स्थापक उपस्थित नहीं रहने पर सुरेन्द्र पटैल ’’मझले भैया’’ ने बताया कि हमारे द्वारा नगर के गणमान्य लोगों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया था, अब यदि जन प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुई तब भी हमारे मन में उनके प्रति उतना ही सम्मान है । कांग्रेस पार्टी का जन प्रतिनिधित्व कर रही वर्तमान कांग्रेस विधायक का पार्टी के इतने बड़े नेता की श्रद्वांजलि कार्यक्रम में अनुपस्थिति चर्चाओं में रही ऐसा नहीं विधायक कहीं बाहर थी, शहर में ही वो किसी अन्य कार्य में व्यस्त थीं, विधायक महोदया से संपर्क करने की कोशिश भी की गई लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ भाजपा नेताओं द्वारा श्रद्वांजलि देना और पार्टी की विधायक का उपस्थित न होना पार्टी की कथनी करनी पर सवाल खड़े करता रहा।
No comments:
Post a Comment