toc news internet channal
गाडरवारा. किसानों में संभागीय कार्यालय विद्युत विभाग के सामने अपनी समस्याओं को लेकर नई गल्ला मंडी से विद्युत मंडल कार्यालय से रैली निकाली गई। किसानों का कहना है कि वर्तमान खेती में अत्याधिक लागत,अपर्याप्त मूल्य बिजली की कमी एवं सिंचाई साधनों की अव्यवस्था से हम सभी किसान पीडि़त हैं। हमें १२ घंटे की बिजली के जगह मात्र ५ घंटे ही बिजली मिल पा रही है और उस पर भी भारी बिलों को भोगना पड़ता है । जेवर और जानवर समाप्त होता जाता रहा है और कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, बढ़ती कीमतों, गुणवत्ताहीन खाद, बीज, कीटनाशकों तथा बिजली आपूर्ति का हम रोज शिकार हो रहे हैं, उत्पादन में लगातार वृद्वि तो हम कर रहे हैं किन्तु शक्कर कारखानों के द्वारा हमारा शोषण किया जा रहा है ।
विगत ७-८ वर्षो में गन्ना मिलों द्वारा भी शोषण जारी है, किसानों का कहना है कि बी.एल.इंडस्ट्रीज गोटीटोरिया के कारण हमारे क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। हमारे यहॉ पहले के कुछ वर्षो की अपेक्षा वर्षा कम हो रही है, लोगों को पेयजल व किसानों को सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है, बिजली यदि हमें १२ घंटे नहीं मिली तो हमें भविष्य में कर्ज न चुकाने के कारण आत्महत्या करनी पड़ेगी। एक ओर प्रदेश मंत्री कहते हैं कि हमनें किसानों के लिये सभी प्रकार की सुविधा दी है। फिर ये किसान कहॉ से आ गये, क्या ये आसमान से गिरे हैं ये बखत के मारे किसान कहॉ जायें, अधिकारियों को किसानों की फिक्र नहीं।
No comments:
Post a Comment