toc news internet channal
घटना जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर शाहगढ तहसील के नरवा गांव की है। गांव में स्थित भाजपा नेता के ्रघर की छत पर एक आरक्षक घायल अवस्था में मिला उसके सीने के नीचे गोली लगी थी इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया आरक्षक टीकमगढ में पदस्थ था पुलिस के अनुसार आरक्षक टीकमगढ के पठा गांव का निवासी था वह पुलिस लाइन में पदस्थ था थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि शाम 5 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर बताया कि भाजपा नेता गिन्नी राजा बुन्देला के घर में अज्ञात बदमाश घुस आये है मौके पर थाना प्रभारी अशोक पांडे पुलिस दल के साथ पहुंचे जहां उन्हें आरक्षक रमाशंकर घायल अवस्था में मिला वह वर्दी में नहीं था। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड दिया
आरक्षक की धमकी के बाद भास्कर एजेंट लापता
घटना सागर के रविशंकर वार्ड की है यहां के निवासी ब्रजकिशोर साहू दो दिन से लापता है बुधवार को उनके परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है परिजनों ने बताया कि 31 अक्टूबर को पदमाकर चौकी में पदस्थ आरक्षक सतीश कटारे ने धर आकर मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद से ब्रजकिशोर साहू लापता है। आरक्षक का मकरोनिया निवासी सतीश जैन व मनीष जैन से लेन देन के कई विवाद चल रहे है। जिनसे साहू का कोई लेन देन न होना बताया गया है वह तो मकरोनिया में भास्कर एजेन्ट है मोतीनगर पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुूई ज्ञापन सौंपने वालों में रामदुलारी साहू नंदकिशोर साहू दीपिका साहू एडवोकेट जितेन्द्र साहू शामिल थे। जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही कर दोषियों को पकडने की मांग की है।
आरक्षक की धमकी के बाद भास्कर एजेंट लापता
घटना सागर के रविशंकर वार्ड की है यहां के निवासी ब्रजकिशोर साहू दो दिन से लापता है बुधवार को उनके परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है परिजनों ने बताया कि 31 अक्टूबर को पदमाकर चौकी में पदस्थ आरक्षक सतीश कटारे ने धर आकर मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद से ब्रजकिशोर साहू लापता है। आरक्षक का मकरोनिया निवासी सतीश जैन व मनीष जैन से लेन देन के कई विवाद चल रहे है। जिनसे साहू का कोई लेन देन न होना बताया गया है वह तो मकरोनिया में भास्कर एजेन्ट है मोतीनगर पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुूई ज्ञापन सौंपने वालों में रामदुलारी साहू नंदकिशोर साहू दीपिका साहू एडवोकेट जितेन्द्र साहू शामिल थे। जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही कर दोषियों को पकडने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment