toc news internet channal
भोपाल । संत आसाराम बापू के गुजरात स्थित साबरमती और मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में बच्चों के गायब होने की घटनाओं के बाद अब भोपाल के गुरुकुल से भी तीन बच्चों के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह तीनों बच्चे कल शाम करीब तीन बजे गुरुकुल के सामने से खेलते समय गायब हो गए थे। इन बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
बच्चों की तलाश में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित सभी संभावित ठिकानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यूपी में बच्चों के परिजनों से भी संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन बच्चे अखिल पुत्र जगदीश (11), कौशलेंद्र पुत्र शैलेंद्र (10) और पवन पुत्र जगन सिंह (11) यहां गांधी नगर स्थित संत आसाराम बापू के गुरुकुल में रहते थे और शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर रहे थे। बताया जाता है कि कल दोपहर करीब तीन बजे तीनों बच्चे गुरुकुल के सामने स्थित मैदान में खेलने गए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही तीनों गायब हो गए। बच्चों के गायब होने की जानकारी प्रबंधन को शाम करीब साढ़े पांच बजे मिली। गुरुकुल प्रबंधन ने अपने स्तर पर बच्चों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब उनका कोई पता नहीं चला तो करीब दस घंटे बाद आश्रम के मुख्य प्रबंधक मेलवर पुनाग सुमन ने गांधी नगर थाने पहुंचकर बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई। बापू के आश्रम से गायब हुए बच्चों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित आसपास के इलाके में उनकी तलाश शुरू कर दी। कुछ टीमों को आसपास के जिलों में भेजा गया है तथा एक टीम बच्चों के पैतृक निवासी यूपी भेजी जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं बच्चे गायब, प्रबंधन पर लगे थे शोषण के आरोप
संत आसाराम बापू के आश्रम से बच्चों के गायब होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले गुजरात के साबरमती स्थित आश्रम से तीन बच्चे गायब हो गए थे। उस समय इन बच्चों के लापता होने के पीछे तांत्रिक क्रिया करने के साथ ही उनके शोषण के आरोप आश्रम के कई पदाधिकारियों पर लगाए गए थे। इधर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम से भी करीब डेढ़ साल पहले दो बच्चे गायब हो गए थे। कुछ दिन बाद एक बच्चे की लाश बरामद हुई थी, जबकि दूसरे बच्चे का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। आसाराम के एक अन्य आश्रम में एक बच्चे की लाश बाथरूम में मिली थी। उस वक्त बताया गया था कि बच्चे की मौत बाल्टी में डृबने के कारण हुई है। इन घटनाओं को लेकर देशभर में काफी होहल्ला मचाया गया था।
No comments:
Post a Comment