- नीमच में नौकरी, मंदसौर में है इंजीनियर का मकान
toc news internet channal
भोपाल । एक सब इंजीनियर के निवास पर लोकायुक्त के छापे की कार्रवाई जारी है। अब तक छह करोड़ की संपत्ति का पता चला है। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार सुबह से कार्रवाई शुरू की है।
लोक निर्माण विभाग नीमच में पदस्थ सब इंजीनियर के मंदसौर स्थित निवास पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई में नकदी सहित करीब छह करोड़ रुपए की संपति का प्रारंभिक खुलासा हुआ। उज्जैन से आई टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ गुरुवार सुबह छह बजे कार्रवाई शुरू की गई।
लोकायुक्त डीएसपी ओ.पी. सागोरिया ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के सब-इंजीनियर एसपी पटेल के मंदसौर निवास पर कार्रवाई की गई। इसमें नकदी सहित करीब छह करोड़ रुपए के कई शहरों में जमीनों का खुलासा हुआ। मंदसौर में ही शांतनु विहार सहित कुछ स्थानों पर प्लाट हैं। इसके अलावा इंदौर में पाश कॉलोनी में फ्लैट और ग्राम चांगली में 30 बीघा जमीन के भी कागजात मिले हैं। टीम को दो फोरव्हीलर भी मिली है। कार्रवाई शाम तक जारी रहने की संभावना है। अभी जो माल बरामद किया गया है, उसकी गणना की जा रही है।
२२ अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम
गुरुवार तड़के पहुंची लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने डीएसपी सागोरिया के नेतृत्व में करीब २२ अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्रवाई को शुरू किया। सुबह छह बजे चार वाहनों से टीम के सदस्य पहुंचे। इसमें स्थानीय अधिकारी भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment