मनचलों की आफत, तीस मजनू गिरफ्तार
छात्राओं पर कसते थे फब्तियां, करते थे छेड़खानीपुलिस ने किया मनचलों के परिजनों को तलब
संवेद जैन // दमोह- 19 दिसंबर
![]() |
मनचलों की आफत, तीस मजनू गिरफ्तार |
दमोह के स्कूल, कालेज व कोचिंग सेंटरों के आसपास छात्राओं से छेड़खानी की फिराक में खडे़ तीस मनचले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। इनमें से अनेक युवक खुद भी स्कूल-कालेज जाने को घर से निकले थे। परंतु शिक्षा संस्थान पहंुचने के बजाय यह चाय-पान के टपरों पर मजनू बनकर खड़े हुए थे।
दमोह कोतवाली टीआई आरके सोनी ने बताया कि लंबे समय से अनेक छात्राए इन मनचलों की हरकतों से परेशान थी। परंतु शर्म की बजह से वह पुलिस को शिकायते नहीं कर पाती थी। कुछ पालकों द्वारा पुलिस को शिकायते किए जाने के बाद यह कार्यवाही की गई। पकड़े गए मनचलों के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने वार्निंग देते हुए छोड़ दिया है।
No comments:
Post a Comment