राजगढ़ // प्रेम वर्मा
toc news internet channal
राजगढ़ । 21 दिसम्बर राजगढ़ जिले में सारंगपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडधिकारी टी.आर. स्टेनली ने दो ढाबे से अनैतिक देह व्यापार में लिप्त गिरफतार की गई 6 युवतियॉं ओर 11 लोंगों को आज 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक रूचीवर्धन मिश्र के अनुसार पुलिस ने सोमवार रात को सारंगपुर के समीप आगरा - मुम्बई राष्ट्ीय राजमार्ग पर स्थित हेमराज ढाबा ओर षिल्पी ढाबा पर छापा मार कर अपराध षाखा के दल सारंगपुर और ब्यावरा थाना के सयुंक्त दल ने हेमराज ढाबे पर ढाबा मालिक हेमराज सुतार लाड़सिंह निवासी मउ. हेमराज बागरी निवासी नलखेड़ा ओर पायल निवासी पचोर . कैलाषीबाई निवासी नयागॉंव. षोभा निचासी पचोर को ओर षिल्पी ढाबा से ढाबा मालिक राजपाल राजपूत एंव कृस्णा. संगीता. प्रीति ओर रिंकू निवासी इंदौर. राधेष्याम सदद्ाम. राकेष तीनों निवासी मउ. मयूर चौधरी निवासी देवास. रिंकू जोगी निवासी षिवपुरी. कमल सिंह निवासी बड़ागॉंव. को संदिग्ध अवस्था में गिरफतार किया था। दोनो ढाबो से 6 युवतियॉं ओर 2 ढाबा मालिक सहित 9 ग्राहको को गिरफतार कर ग्यारह हजार से अधिक रू. ओर दस मोबाइल जप्त कर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज की इन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेष किया था। जहां से सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक रूचीवर्धन मिश्र के अनुसार पुलिस ने सोमवार रात को सारंगपुर के समीप आगरा - मुम्बई राष्ट्ीय राजमार्ग पर स्थित हेमराज ढाबा ओर षिल्पी ढाबा पर छापा मार कर अपराध षाखा के दल सारंगपुर और ब्यावरा थाना के सयुंक्त दल ने हेमराज ढाबे पर ढाबा मालिक हेमराज सुतार लाड़सिंह निवासी मउ. हेमराज बागरी निवासी नलखेड़ा ओर पायल निवासी पचोर . कैलाषीबाई निवासी नयागॉंव. षोभा निचासी पचोर को ओर षिल्पी ढाबा से ढाबा मालिक राजपाल राजपूत एंव कृस्णा. संगीता. प्रीति ओर रिंकू निवासी इंदौर. राधेष्याम सदद्ाम. राकेष तीनों निवासी मउ. मयूर चौधरी निवासी देवास. रिंकू जोगी निवासी षिवपुरी. कमल सिंह निवासी बड़ागॉंव. को संदिग्ध अवस्था में गिरफतार किया था। दोनो ढाबो से 6 युवतियॉं ओर 2 ढाबा मालिक सहित 9 ग्राहको को गिरफतार कर ग्यारह हजार से अधिक रू. ओर दस मोबाइल जप्त कर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज की इन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेष किया था। जहां से सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment