सिटी चीफ/ जगदीश प्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
गाडरवारा. गाडरवारा तहसील में पढऩे वाली छात्राओं को मजनूओं से अच्छी खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है पानी टंकी के पास स्थित सरकारी कन्या शाला के गेट पर चाय पान की दुकान व बाजेवालों के टव सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर रखे गये है स्कूल के प्रधान पाठकों द्वारा ये अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए मगर ऐसा नहीं हो पा रहा है। स्कूल की आधी छुट्टी व पूरी छुट्टी होने पर इन दुकानों पर आवारा मजनूओं की की संख्या बढ़ जाती है जिससे स्कूल से निकलने वाली छात्राओं की छीटा कसी की जाती है। प्रधान अध्यापक द्वारा इस कार्य पर कोई भी विरोध नहीं किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि प्रधान अध्यापक की रजामंदी से ये दुकाने लगाई गयी है नियम के अनुसार स्कूल परिषद से कुछ दूरी पर पाउच व तंबाकू की दुकाने होनी चाहिए,
मगर नगर में नियमों के विरूद कार्य हो रहा है।
No comments:
Post a Comment