पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी
अक्सर विवादों में रहने वाली
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के प्रशंसक इस बार पाक में नैतिकता के
रक्षकों से भिड़ने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। पिछले साल भारतीय टीवी
रियलिटी शो बिग बॉस में बनी अपनी नकारात्मक छवि पेश होने से मुश्किलों में
पड़ी वीना एफएचएम पत्रिका के मुखपृष्ठ पर अपनी नग्न तस्वीर को लेकर एक बार
फिर विवादों में घिर गईं हैं।
इस तस्वीर में नग्न खड़ी वीना की बांह पर आईएसआई लिखा टैटू भी दिख रहा है। इस मामले पर पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उन्होंने यह तस्वीर नहीं देखी है। लेकिन कहा कि अगर वीना ने यह फोटो शूट कराया है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रहमान मलिक के विरोध के बावजूद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर महिलाएं वीना के समर्थन में उतर आईं हैं। सोनिया वहाब नाम की महिला ने एक वेब पेज पर लिखा है, वीना मुझे आप पर गर्व है।
वहीं फिल्म निर्माता शरमीन ओबैद चिनॉय ने ट्विटर पर लिखा कि वीना पर हमला बोल रहे सभी मौलवियों को पहले अपने लिए एक बहाना तैयार करना पड़ेगा कि वे एफएचएम के पेज पर वीना की फोटो देखने के लिए क्यों लाइन लगाकर इंतजार कर रहे थे। हालांकि समर्थन के अलावा वीना को कुछ लोगों की विरोधात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है। उन्होंने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से वीना की नागरिकता खत्म करने की अपील की है।
इस तस्वीर में नग्न खड़ी वीना की बांह पर आईएसआई लिखा टैटू भी दिख रहा है। इस मामले पर पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उन्होंने यह तस्वीर नहीं देखी है। लेकिन कहा कि अगर वीना ने यह फोटो शूट कराया है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रहमान मलिक के विरोध के बावजूद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर महिलाएं वीना के समर्थन में उतर आईं हैं। सोनिया वहाब नाम की महिला ने एक वेब पेज पर लिखा है, वीना मुझे आप पर गर्व है।
वहीं फिल्म निर्माता शरमीन ओबैद चिनॉय ने ट्विटर पर लिखा कि वीना पर हमला बोल रहे सभी मौलवियों को पहले अपने लिए एक बहाना तैयार करना पड़ेगा कि वे एफएचएम के पेज पर वीना की फोटो देखने के लिए क्यों लाइन लगाकर इंतजार कर रहे थे। हालांकि समर्थन के अलावा वीना को कुछ लोगों की विरोधात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है। उन्होंने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से वीना की नागरिकता खत्म करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment