क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
कटनी. मंगलवार को सांय सवा छह बजे के दरम्यान जब कचहरी बंद होने का समय होता है। उस वक्त स्टाम्प वेंन्डर अजय पाण्डें अपने सभी कामों से फुरसत हो कर किसी दूसरे काम में व्यस्त हो गये तथा अपने बैग को कचहरी परिसर में रखकर कोई और काम करने लगे। दोनों बैग में स्टाम्प एव रजिस्ट्री रखी हुई थी । उसी समय दिनॉंक 13/12/11 को कचहरी परिसर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों बैग गायब कर लिए गए। जब अजय पाण्डें को अपने दोनों बैग गायब मिलें तो उन्होनें थानें आकर रिपोट लिखाई की सभी कार्या से फुरसत होकर जब में स्टाम्प से भरे बैग रख कर कुछ करने लगा तो उसी समय स्टाम्प से भरा बैग कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। तो पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर 379 की घारा से मामला दर्ज किया और जॉच में लिया। तथा दिनॉक 16/12/11 को उन्हीं स्टाम्प को बालाप्रसाद चौधरी पिता कल्लू चौधरी चमरौटी मौहल्ला सावरकर वार्ड निवासी जो कि कचहरी में ही प्राइवेट मुंशी का काम करता है।
मंहगे स्टाम्प कचहरी परिसर में बेचने की कोशिश कर रहा था। जिससे वहॉ स्टाम्प विक्रेताओं को शक सा हुआ तो किसी ने फौरन पुलिस को सूचना दी कि स्टाम्प से भरे बैग जो चोरी गये थे । उन्ही स्टाम्पों को कचहरी परिसर में बाला चौधरी बेचनें की कोशिश में लगा है। सूचना मिलतें ही एस.आई राजेश पटेल एॅव आरक्षक ललित मिश्रा ने स्टाम्प बेचतें मौके में ही धरदबोचा तथा कोतवाली में लाकर पूछताछ कि गई तो उसके द्वारा चोरी करना कबूल किया। दोनों बैग में किमती स्टाम्प एव रजिस्ट्री थी। जो इस प्रकार है 20000 के पॉच स्टाम्प, 15000 के सात स्टाम्प, 5000के तीन स्टाम्प, 50रू. के 67स्टाम्प, एव राहुल सहजवानी, रमैया चौधरी, रश्मिी जैन की रजिस्ट्री रखी थी। कुल स्टाम्प 273350 मूल्य के थे जिसमें से कुछ स्टाम्प नही मिले । 20000 के दो स्टाम्प, पॉच रजिस्ट्री, बैक पासबुक, ऋण पुस्तिका, हलकनामें, तथा रसीदें नहीं मिली ।
पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment