क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
पुलिस कर रही है आटो चालकों से गुडागर्दी
विभाग ने तीन दिन बाद भी वसूली की जांच के लिये कोई प्रयास नहीं किये। कटनी बस स्टैंड से झुकेही व शाहनगर की ओर जाने वाली मैजिक चालकों ने कहा कि सडक़ पर चलनें के लिए उनकें द्वारा हर माह तीन सौ रुपयें बस स्टैड चौकी व तीन सौ रूपयें कुठला थाना में दिए जातें हैं। रुपए दिए जानें कें बाद भी उन्हें पुलिस की अभद्रता का शिकार होना पड़ता हैं। पुलिस की जबरन वसूली के खिलाफ जब उन्होंनें आवाज उठाई तों बस स्टैंड चौकी व थानें के पुलिस कर्मियों नें उन्हें परेशान करना शुरु कर दिया हैं। वाहन चालको नें आशंका व्यक्त करतें हुए कहा कि वसूली विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों की सहमति से की जा रही है, जिसके चलते इस पर रोक लगानें के लिए कोई कार्रर्वाइ नहीं की जाती। उच्च अधिकारियो का संरक्षण प्राप्त होनें के कारण वसूली करने वाले पुलिस कर्मियो के हौसले बुलंद है।
No comments:
Post a Comment