बहुचर्चित सैनिक सोसायटी कांड
प्रतिनिधि/ उदय सिंह पटेल (सिहोरा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि/ उदय सिंह पटेल (सिहोरा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 93298 48072
toc news internet channal
जबलपुर उल्लेखनीय है कि विगत 2 वर्ष पूर्व गढ़ा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सैनिक सोसायटी इलाके में कुल्हाड़ी मारकर सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे सुनील सेन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई तथा सात हजार रूपयें का जुर्माना भी ठोका गया। कोर्ट ने आरोपी द्वारा क्रोधावेश में उत्तेजित होने पर की गई हत्याओं के बिन्दु पर गौर करते हुए फंासी की सजा नहीं सुनाई। जबलपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी.पी.शुक्ला की अदालत में प्रकरण की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ए.जी.पी. अनिल तिवारी ने रखा और इन्होंने दलील दी कि विगत 12 अक्टूबर 2009 सुबह 6:30 बजे सैनिक सोसायटी (शक्ति नगर) में हा हा कार मच गया इसकी वजह लगातार सात हत्याएं की गई। अत: सूचना मिलते ही गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत 35 वर्षीय आरोपी सुनील सेन को गिरफ्तार कर लिया। तथा मौके पर रक्त रंजिश कुल्हाड़ी भी जप्त कर ली। मालुम हो कि आरोपी तथा उसके पड़ोसी राजकुमार गौतम के बीच गंदे पानी की निकासी को लेकर लम्बे अरसे से विवाद चल रहा था। विवाद का कारण यह था कि आरोपी के पड़ोसी राजकुमार गौतम ने सुनील सेन के घर से निकलने वाली नाली बंद कर दी थी। इस पर कई महिनों से जबलपुर नगर निगम और थाने के चक्कर काट रहा था। किन्तु उसकी सुनवाई नहीं हुई। अत: रोज रोज होने वाली कलह से तंग हो 12 अक्टूबर 2009 को सुबह आरोपी सुनील इतने क्रोध में आ गया कि उसने घर पर रखी कुल्हाड़ी से अपनी माता मुन्नी बाई 60 वर्ष, पत्नी ज्योति 33 वर्ष, बहन संगीता 22 वर्ष, पुत्र हिमांशु उर्फ हेप्पी 6वर्ष, रूद्रांश उर्फ लक्की 3 वर्ष, भांजा राजुल 2 वर्ष मौत के घाट उतार दिया। फिर पड़ोसी राजकुमार गौतम को 65 वर्ष को बेरहमी से मार दिया। इस लोम हर्षक घटना नेे सारे शहर को हिला कर रख दिया था। उक्त घटना के बाद नगर निगम प्रशासन बुरी तरह शर्मसार हुआ था।
No comments:
Post a Comment