बांग्लादेश की 21 साल की हावा अख्तर पर जो गुजरी है उसे सुनकर हरेक का दिल दहल जाएगा.
हावा
की उंगलियां इसलिए काट दी गई हैं, क्योंकि वो आगे तालीम हासिल करना चाहती
थी. हावा के साथ ये हैवानियत उसके अपने ही पति ने की है.
बताया
जा रहा है कि हावा का पति इस्लाम आठवीं पास है और हावा ने ग्रेजुएशन में
दाखिला लिया. ये बात उसे खल गई और जलन के मारे उसने अपनी बीवी के साथ ये
वेहशियाना हरकत की.
इस्लाम किस कदर वहशी हन गया था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हावा
की उंगलियां काटकर उसने कूड़ेदान में फेंक दी ताकि कोई डॉक्टर उसे जोड़ न
सके.
ढाका
पुलिस ने इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. मानवाधिकारों से जुड़ी
संस्थाएं इस्लाम के लिए उम्रकैद की सजा की मांग कर रही हैं, लेकिन हावा
अख्तर की हिम्मत तो देखिए. वो अपने मां-बाप के पास है और अब बाएं हाथ से
लिखने की कोशिश कर रही है ताकि वो अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सके.
No comments:
Post a Comment