प्रेम की निशानी को फेका असुरक्षित अस्पताल परिसर में
तहसील प्रमुख// राजीव ऋ षि कुमार जैन (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
गाडरवारा. गाडरवारा अस्पताल परिसर में नवजात शिशु सुबह 9 बजे पाया गया इसकी जानकारी अस्पताल परिसर को नहीं थी। अस्पताल परिसर में 4 सुरक्षा गार्ड की ड्युटी रहती है व एक वॉचमेन होने के बाबजूद किसी को पता नहीं कि किसका बच्चा है? और कहा से आया व कौन इसे इस हाल मे छोडक़र यहा चला गया है। ये अस्पताल परिसर पर एक सवाल खड़ा कर रहा है। इससे यह जान पड़ता है कि सुरक्षा कर्मचारी अपने काम के प्रति कितने सजक है। इस भरी ठंड में एक जानवर भी अपने बच्चों को कभीं खुद से अलग नहीं करती परंतु ये कैसी मॉ है जो अपने बच्चे को इस ठंड में मरने के लिए छोडक़र भाग गई। क्या उसमे इंसानियत नहीं थी?
जो उसे अपने ही बच्चे पर दया नहीं आई। कुछ डॉ. मोटी रकम लेकर अनैक्षिक गर्भपात करा रहे है। इस प्रकार की घटनायें आये दिन देखने को मिल रही है। कुछ युवतियां प्रेम में फंसकर सामाजिक बंधन तोडक़र कुछ ऐसा कर जाती है जो उन्हें नहीं करना चाहिए। फिर युवतियां बदनामी के डर से प्राइवेट डॉक्टर को मोटी रकम देकर प्राइवेट एवार्सन करा कर बदनामी से तो बच जाती है। परंतु एक मासूम सी जिदंगी को यहां-वहां फेक कर मरने के लिये या जानवरों को खाने के लिए छोड़ जाती है। ऐसा करने वालों पर नजर रखनी चाहिए तथा उन डॉक्टर पर कार्रवाही की जानी चाहिए जो जीव हत्या में लिप्त है।
No comments:
Post a Comment