सिटी चीफ/ जगदीश प्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
गाडरवारा. राजा प्रसंन गज भूमि दानम्-परंतु ठीक विपरीत यदि प्रशासक नाराज हो जाये तो मकान टैक्स, नल कनेक्शन कटवाते देर नहीं लगती। ऐसा ही वाक्या गाडरवारा स्थित जगदीश मंदिर में देखने को मिला। वार्ड पारषद और गिरवरदार द्वारा मंदिर के सामने सरकारी नल कूप को लगाने को लेकर घटित हुआ मंदिर के महंत द्वारा यह कहने पर कि मंदिर नियाश ट्रस्ट का मुखिया जिला कलेक्टर होता है। उनसे अनुमति प्राप्त कर नलकूप खन्न कर सकते है या अन्य शासकीय जगह उपलब्ध है आप उस पर सार्वजनिक नल कूप लगा लेवे यह बात सुनते ही प्रशासक गुस्से में आ गये। नगर अध्यक्ष राजेंद्र साहू को नमक, मिर्च लगाकर बातें बताई और स्थानीय प्रशासक ने अपनी प्रतिष्ठा दाव पर लगी देख तत्काल नल कनेक्शन जो कि 18 वर्ष पुराना था बिना पूर्व सुचना दिए काट दिया गया। अयोध्या में राम मंदिर बनाने का ठेका लेने वाली भाजापा पार्टी के कारनदे नगर के भगवान को पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। नगर में करीवन 1300 कनेक्शन अवैध चल रहे है इतना ही नहीं निगम द्वारा मंदिर के सामने कचरे का ढेर जमा कर दिया है। जिसके कारण श्रद्वालु भगवान के दर्शन को जाने से पहले नाक ,मुह सिकोड़ते है और मंदिर में जाने के पहले थूक कर अंदर जाते है।
No comments:
Post a Comment