नया बस स्टैण्ड गाडरवारा की दुर्दशा
अतिक्रमण, गंदगी का साम्राज्य, यात्रियों को परेशानी
तहसील प्रमुख// राजीव ऋ षि कुमार जैन (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
गाडरवारा . गाडरवारा स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाने वाला नया बस स्टैण्ड का शुभारंभ 20 जून सन् 1996 में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र महाजन के कर कमलों से किया गया था और बस स्टैण्ड में शनै: शनै: विस्तार करके यात्रियों की सुविधाओं के लिए रैन बसेरा, शुलभ काम्प्लेक्स बनाया गया। नपा बस स्टैण्ड के प्रारंभ होते प्रतिदिन 30-40 बसे इंदौर, सागर, पिपरिया, होशंगाबाद, करेली, शोकलपुर, बनखेड़ी जाने लगी। इस बस स्टैण्ड पर सैकड़ों बस यात्रियों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। सन् 2000 के बाद से नपा द्वारा बस स्टैण्ड कि हालत शनै: शनै: इतनी दयनीय होने लगी कि अज्ञात लोगों द्वारा बस स्टैण्ड में लगे लोहे के एंगिल, सीमेन्ट चादरे, लोहे के दरबाजे, दुकानों की शटरे, लोहे की खिडिय़ा निकाल ले जाने लगे। नपा द्वारा उद्घाटन होने के पूर्व बना शुलभ काम्प्लेक्स, रैन बसेरा में लगा सामान चुरा चुराकर ले गये और बस स्टैण्ड में अतिक्रमण का महाजाल पैर पसारने लगा।
बारिश में भरता है पानी
नपा द्वारा बस स्टैण्ड तैयार किया गया लेकिन पानी की निकासी न होने के कारण बस स्टैण्ड में बारिश का पानी तालाबनुमा भर जाता है अभी तक नगर पालिका द्वारा कोई कारगार कदम पानी निकासी के लिए नही उठाये गये है।
अतिक्रमण का फैला
मकडज़ाल बस स्टैण्ड परिसर में जगह जगह लोग अतिक्रमण करके अपनी दुकानदारी चला रहे है तो वहीं कुछ लोग फुटपाती दुकानें लगा रहे है।
गंदगी का साम्राज्य
बस स्टैण्ड के पीछे वाले हिस्से में अत्यधिक गंदगी रहती है जिसके कारण बदबू आती रहती है। प्रसाधन घर नही बस स्टैण्ड में प्रसाधन घर का अभाव है सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है प्रसाधन घर न होने से लोगों को यहां वहां भटकना पड़ता है। जिससे चाहे जहां से बदबू आती रहती है।
फर्शी उखाड़ कर ले गये चोर
नपा द्वारा जो फर्शी लगाई थी उसको अज्ञात लोग चुराकर ले गये जिसके कारण बस स्टैण्ड संपूर्ण परिसर बिना फर्श का हो गया। बैठने को जगह नही बस स्टैण्ड में यात्रियों को बैठने जो सीमेन्ट ब्रिन्चे लगाई गई थी उसको भी अज्ञात लोग उखाडक़र ले गये जिसके चलते बस यात्री जमीन पर बैठते उठते है।
अज्ञात चोरो के हौंसले बुलंदी पर
बस स्टैण्ड में पिछले अनेक वर्षो से शनै: शनै: लगा सामान चोरी जाने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा रिपोर्ट न किये जाने पर इन अज्ञात चोरों के होंसले बुलंदी पर है।
बाउंड्रीवाल नही
बस स्टैण्ड के चारो तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीबाल बनना थी लेकिन अभी तक नही बनाई गई। नपा द्वारा चौकीदार की भी नियुक्त नही की गई ताकि सुरक्षा हो सके।
रात्रि समय शराब, अय्याशी का अड्डा
बस स्टैण्ड पर रात्रिकालीन समय में शराब एवं अय्याशी का दौर प्रारंभ हो जाता है जो देर रात तक चलता रहता है।
नपा प्रशासन ध्यान देवे
बस स्टैण्ड की रख रखाव के लिये नपा प्रशासन को ध्यान देते हुए बस यात्रियों की सुविधा के लिये कारगार कदम उठाना चाहिए। ताकि शहर का बस स्टैण्ड स्वच्छ साफ एवं सुरक्षित रह सके।
No comments:
Post a Comment