ब्यूरो प्रमुख // सुरेन्द्र राजपूत (सीहोर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9300211095
बुदनी तहसील के ग्राम देवगांव में एक हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टेंकर पलट गया जिससे कई लीटर एसिड बह कर पुल के नीचे भरे पानी में मिल गया एवं जिससे गांव में एक अलग किस्म की महक आने लगी जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया था लेकिन मौके पर तहसील दार सहित डॉ की टीम मौके पर पहूंच गई ! जिससे कि गांव बालों में राहत की सांस ली गई तहसील दार आकाष श्रीवास्तव द्वारा जल्द ही रिसने बाले एसिड को रोकने के प्रयास किये गये एवं वहां मिले पानी को एसिड के प्रभाव से रोका गया !
No comments:
Post a Comment