राजनैतिक दबाव के चलते शासकीय रेशम केन्द्र के पदस्थ दलित चौकीदार की रिपोर्ट लिखने में आनाकानी
सिटी चीफ/ जगदीश प्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
toc news internet channal
गाडरवारा. गाडरवारा (डुगरिया)- शासकीय रेशम केंद्र डुगरिया थाना सालीचौका में 4.12.2011 की रात्रि 8.30 बजे हरिजन चौकीदार अरविंद कत्र्तव्यरत् था कि पाईप चोरी की मंशा से श्रीकांत राजपूत, नन्हा धोबी एवं गुडडु विश्कर्मा द्वारा प्राणघात हमला कर शासकीय संपति को नुकसान पहुचाते हुए जाति सूचक अपमानजनित गाली -गलौच कर मारपीट की। आरोपी गण सामतंवादी तथा राजनैतिक वर्चस्व रखने के कारण थाना सालीचौका में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इस बात से असंतुष्ट होकर दलित अरविंद हरिजन कल्याण थाना क्षेत्र नरसिंहपुर पहुंचा। पंरतु उससे पूर्व फोन पर रिर्पोट न लिखने का फरमान पहुंच चुका था। हरिजन कल्याण थाने में पदस्थ स्वर्णो द्वारा भी दलित की रिर्पाेट नहीं लिखी गई, नाम न छापने की शर्त पर एक हवलदार द्वारा बताया गया कि बिना पैसे लिए रिपोट इसलिए नहीं लिखी जाती।
क्योंकि स्टेशनरी का फंड अगे्रजों के जमाने से निश्चित किया हुआ है। हमें कागज कार्बन स्वयं लेना पड़ता है तथा चालान पेश करते समय एपीपी (कोर्ट सा.) को पास कराने को पैसा देना पड़ता है पेट्रोल भी खर्च होता है। आज के जमाने में बिना पैसा खर्च किए कोई काम नहीं होता। इस कारण झूठी रिपोर्ट लिखकर समझा देते है। अपराधों की बढ़ती संख्या और चालान पेडिंग होने के कारण वरिष्ट अधिकारी क्राइम मीटिंग में नौकर की तरह डांटते है लिया हुआ पैसा ऊपर तक जाता है। इस कारण गरीबों की सुनवाई नहीं हो पाती है। चौकीदार द्वारा सुनवाई न होने तथा जान की धमकी से भयभीत होकर नौकरी छोडऩे का लेख करने पर जिला रेशम अधिकारी नरसिंहपुर एवं केंद्रप्रभारी द्वारा पुलिस अधि. को पत्र क्रमांक जी. रे. अधि.न.स्था. 2557।11 नरसिंहपुर दि. 7.12.12 लेखकर प्रकरण की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment