सिटी चीफ/ जगदीश प्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
गाडरवारा. जहाँ एक और शिक्षा सत् चालू है। वही पर नगर में सट्टा-पट्टी का कार्य जोरो पर शुरू हो गया है। सट्टा नगर में खुले आम काटी जा रही है। पुलिस प्रशासन की आंखो के सामने पट्टी वाले खुले आम गेम लेते नजर आ रहे है। प्रशासन द्वारा देखकर उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है बस स्टेंड, शुक्रवारा बाजार, गणेश मंदिर के पास, शिवालय चौक, शक्ति चौक में सटोरियों द्वारा बिना किसी डर दहशत के रोड ु़पर खड़े होकर सरे आम पट्टी लिखी जा रही है लगता है उन्हें प्रशासन का या तो डर नहीें रह गया है,या फिर प्रशासन से मिली भगत हो गई है। इन्हीं कारणो के चलते सरेआम पट्टी काटकर अपराध को बढ़ावा दे रहे है पट्टी काटने वाले कई सालों से पट्टी काट रहे है। पुलिस प्रशासन भी उन्हें अच्छे से जानते है फिर भी उन्हे पकडऩे की कोशिश नहीं करते।
No comments:
Post a Comment