सिटी चीफ/ जगदीश प्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
गाडरवारा. गाडरवारा (सांईखेड़ा)-ब्लाक सांईखेड़ा क्षेत्र के करीवन 1300 रसोई गैस कनेक्शन धारक उपभोक्ता इडेंन गैस गाडरवारा से टंकी खरीदते थे। परंतु अचानक सुचना दिए बगैर कंपनी द्वारा गैस कनेक्शन चीचली ट्रांसफर कर दिये गये। गैस लेने के लिए 35 कि.मी. दूर गाडरवारा से जाना पड़ता है इस कारण उपभोक्ताओं को काम छोडक़र चीचली जाना पडता है सीधा साधन न होने एवं समय पर टंकी न मिलने के कारण सांईखेड़ा में 600 से 850 में ब्लैक मेंं लेनी पड़ रही है। चीचली एजेंसी द्वारा सप्लाई न मिलने से क्षेत्र में काला बाजारी बढ़ गई है क्षेत्रिय उपभोक्ताओं ने अनु.वि. अधि.को ज्ञापन सोपकर मांग की है कि रसोई गैस की समस्या का समाधान जल्दी करे।
No comments:
Post a Comment