Present by - Toc News
बैतूल। मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस ने जिस पारदीढाने में जुआ पकड़ने का दावा किया है, उस दावे पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस भले ही अपना दामन बचाने के लिए पारदीढाने में जुआ पकड़ने की कहानी गढ़कर वाहवाही लूट रही हो, पर हकीकत यह है कि न तो पुलिस पारदीढाना पहुँची और न किसी को पकड़ा गया है।
पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो परतवाडा के जिन लोगो को पकड़ा गया है वे जुआ खेलकर 5 लाख रुपए जीत गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तब पुलिस ने उन्हें ससुंदरा बेरियर के पास पकड़ा और उनके कब्जे से रुपए जब्त कर लिए। आरोपियों को बैतूल लाया और फिर पूरी कहानी कागज पर गढ़ ली गई। सूत्रो की माने तो आरोपियों के पास 5 लाख से अधिक नकद राशि थी जिसे कहा गायब किया गया यह सवाल पुलिस पर संदेह को जन्म दे रहा है।
पारदीढाने में कार्रवाई से उठ रहे सवाल
- जब पारदी बस्ती में छापा मारने पुलिस जा रही थी तो एहतियात के रूप में महिला पुलिस अफसर या सिपाही को क्यों नही ले जाया गया।
- क्या पारदी बस्ती में महिलाओ ने कोई विरोध तक नही किया।
-जब छापा मारा जाना था तो चन्द पुलिसकर्मी ही क्यों शामिल किया गया।
- पुलिस ने जिन आरोपियों के भाग जाने का दावा प्रेस नोट में किया है उन्हें पकड़ने की कोशिश क्यों नही हुई।
- मंगलवार जिस ढाने में छापा मारा गया हो वहां जुआ लगातार जारी क्यों है।
बैतूल। मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस ने जिस पारदीढाने में जुआ पकड़ने का दावा किया है, उस दावे पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस भले ही अपना दामन बचाने के लिए पारदीढाने में जुआ पकड़ने की कहानी गढ़कर वाहवाही लूट रही हो, पर हकीकत यह है कि न तो पुलिस पारदीढाना पहुँची और न किसी को पकड़ा गया है।
पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो परतवाडा के जिन लोगो को पकड़ा गया है वे जुआ खेलकर 5 लाख रुपए जीत गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तब पुलिस ने उन्हें ससुंदरा बेरियर के पास पकड़ा और उनके कब्जे से रुपए जब्त कर लिए। आरोपियों को बैतूल लाया और फिर पूरी कहानी कागज पर गढ़ ली गई। सूत्रो की माने तो आरोपियों के पास 5 लाख से अधिक नकद राशि थी जिसे कहा गायब किया गया यह सवाल पुलिस पर संदेह को जन्म दे रहा है।
पारदीढाने में कार्रवाई से उठ रहे सवाल
- जब पारदी बस्ती में छापा मारने पुलिस जा रही थी तो एहतियात के रूप में महिला पुलिस अफसर या सिपाही को क्यों नही ले जाया गया।
- क्या पारदी बस्ती में महिलाओ ने कोई विरोध तक नही किया।
-जब छापा मारा जाना था तो चन्द पुलिसकर्मी ही क्यों शामिल किया गया।
- पुलिस ने जिन आरोपियों के भाग जाने का दावा प्रेस नोट में किया है उन्हें पकड़ने की कोशिश क्यों नही हुई।
- मंगलवार जिस ढाने में छापा मारा गया हो वहां जुआ लगातार जारी क्यों है।
No comments:
Post a Comment