कलेक्टर के आदेष पर तहसीलदार ने की कार्यवाही और बैंक को दिलाया कब्जा।
Toc News @ Nimach
नीमच. ग्राम दोबड़ तहसील नीमच के मनोज कुमार पिता गोविंद नागदा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की भोलियावास शाखा का ऋण नहीं चुकाने पर उसकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री रजनीष श्रीवास्तव के निर्देष पर तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार श्री संतोष कुमार सोनकिया ने अमले के साथ दोबड़ पहूॅंच मनोज नागदा के सम्पत्ति सील की और कब्जा बैंक को दिलाया।
दोबड़ के मनोज नागदा ने भोलियावास स्थित स्टेट बैंक शाखा से करीब 4 लाख रूपये का ऋण लिया था, मनोज को तय समयावधि में बैंक का ऋण ब्याज सहित वापस चुकाना था, लेकिन मनोज समय पर ऋण नहीं चुका सका। इस पर बैंक ने मनोज की बंधक सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही का प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेष किया। प्रकरण में सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री रजनीष श्रीवास्तव ने ऋण नहीं चुकाने पर मनोज की अचल सम्पत्ति कुर्की करने का आदेष दिया और तहसीलदार श्री गोपाल सोनी को कब्जा दिलाने के निर्देष दिये।
शुक्रवार दिनांक 09 सितम्बर 2016 को तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सोनकिया ने राजस्व अमले व पुलिस प्रषासन के साथ दोबड़ स्थित मनोज नागदा के मकान पहुंच कर उसकी अचल सम्पत्ति का कब्जा बैॅंक को दिलाने की कार्यवाही की। तहसीलदार ने मनोज का पक्का मकान खसरा नम्बर 500/2 व 500 कुल रकबा 0.08 हेक्टेयर भवन को सील किया और कब्जा भारतीय स्टेट बैंक, भोलियावास शाखा के बैंक प्रबंधक श्री त्रिभुवन मीणा को सौंपा। इस दौरान मौजा पटवारी श्री मोहनसिंह, राजस्व निरीक्षक श्री चैरड़िया, प्रषासनिक अमला उपस्थित था।
Toc News @ Nimach
नीमच. ग्राम दोबड़ तहसील नीमच के मनोज कुमार पिता गोविंद नागदा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की भोलियावास शाखा का ऋण नहीं चुकाने पर उसकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री रजनीष श्रीवास्तव के निर्देष पर तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार श्री संतोष कुमार सोनकिया ने अमले के साथ दोबड़ पहूॅंच मनोज नागदा के सम्पत्ति सील की और कब्जा बैंक को दिलाया।
दोबड़ के मनोज नागदा ने भोलियावास स्थित स्टेट बैंक शाखा से करीब 4 लाख रूपये का ऋण लिया था, मनोज को तय समयावधि में बैंक का ऋण ब्याज सहित वापस चुकाना था, लेकिन मनोज समय पर ऋण नहीं चुका सका। इस पर बैंक ने मनोज की बंधक सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही का प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेष किया। प्रकरण में सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री रजनीष श्रीवास्तव ने ऋण नहीं चुकाने पर मनोज की अचल सम्पत्ति कुर्की करने का आदेष दिया और तहसीलदार श्री गोपाल सोनी को कब्जा दिलाने के निर्देष दिये।
शुक्रवार दिनांक 09 सितम्बर 2016 को तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सोनकिया ने राजस्व अमले व पुलिस प्रषासन के साथ दोबड़ स्थित मनोज नागदा के मकान पहुंच कर उसकी अचल सम्पत्ति का कब्जा बैॅंक को दिलाने की कार्यवाही की। तहसीलदार ने मनोज का पक्का मकान खसरा नम्बर 500/2 व 500 कुल रकबा 0.08 हेक्टेयर भवन को सील किया और कब्जा भारतीय स्टेट बैंक, भोलियावास शाखा के बैंक प्रबंधक श्री त्रिभुवन मीणा को सौंपा। इस दौरान मौजा पटवारी श्री मोहनसिंह, राजस्व निरीक्षक श्री चैरड़िया, प्रषासनिक अमला उपस्थित था।
No comments:
Post a Comment