Toc News
देवरी।म.प्र शासन से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार संजय गुप्ता कि शिकायत पर देवरी पुलिस द्वारा लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ आकाश दुवे के खिलाफ धारा 294 ,507 आईपीसी के तहत एफ.आई.आर दर्ज की
पत्रकार संजय गुप्ता द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2016 को पुलिस थाने में आवेदन देकर शिकायत की कि मेरे द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन देकर जानकारी मॉगी गई जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 जून को जानकारी उपलव्ध कराई गई जिसके बाद 21 अगस्त को प्राप्त जानकारी का अवलोक कर समाचार में प़क्ष जानने के लिये विभाग के एस.डी.ओ आकाश दुवे को उनके मोबाईल पर फोन लगाया गया जिसके बाद उन्होने अपना पक्ष रखा और उसके बाद एस.डी.ओ आकाश दुवे ने पत्रकार संजय गुप्ता कों समाचार ना छपने एपं अभ्रद भाषा का उपयोग किया जिसके बाद दूसरे दिन मामले को लेकर संजय गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज की मामले को लेकर विवेचना के दोरान पुलिस ने प्रथमीक रूप से आकाश दुवे एस.डी.ओ लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आई.पी.सी की धारा 294 ,507 का मामला दर्ज किया मामले को लेकर विवेचना जारी है काल डिटेल आने के बाद आई.टी एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा सकती है।इस संवंध में पत्रकार संजय गुप्ता ने बताया कि लोक हित में उनके द्वारा निष्पक्षता एवं पूर्ण पार्दशिता के साथ समाचार छापे जा रहे है
देवरी।म.प्र शासन से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार संजय गुप्ता कि शिकायत पर देवरी पुलिस द्वारा लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ आकाश दुवे के खिलाफ धारा 294 ,507 आईपीसी के तहत एफ.आई.आर दर्ज की
पत्रकार संजय गुप्ता द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2016 को पुलिस थाने में आवेदन देकर शिकायत की कि मेरे द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन देकर जानकारी मॉगी गई जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 जून को जानकारी उपलव्ध कराई गई जिसके बाद 21 अगस्त को प्राप्त जानकारी का अवलोक कर समाचार में प़क्ष जानने के लिये विभाग के एस.डी.ओ आकाश दुवे को उनके मोबाईल पर फोन लगाया गया जिसके बाद उन्होने अपना पक्ष रखा और उसके बाद एस.डी.ओ आकाश दुवे ने पत्रकार संजय गुप्ता कों समाचार ना छपने एपं अभ्रद भाषा का उपयोग किया जिसके बाद दूसरे दिन मामले को लेकर संजय गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज की मामले को लेकर विवेचना के दोरान पुलिस ने प्रथमीक रूप से आकाश दुवे एस.डी.ओ लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आई.पी.सी की धारा 294 ,507 का मामला दर्ज किया मामले को लेकर विवेचना जारी है काल डिटेल आने के बाद आई.टी एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा सकती है।इस संवंध में पत्रकार संजय गुप्ता ने बताया कि लोक हित में उनके द्वारा निष्पक्षता एवं पूर्ण पार्दशिता के साथ समाचार छापे जा रहे है
No comments:
Post a Comment