नई दिल्ली: भारत में अकसर आपने किसी न किसी व्यक्ति को गली, मुहल्ले या सड़कों पर पेशाब करते देखा होगा, और यह तो भारत में कहे तो आम बात ही है। लेकिन अगर कोई लड़की किसी आदमी की तरह सड़कों पर खड़े होकर पेशाब करने लगे तो हर कोई हैरान रह जाएगा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी वायरल हुई है जिसमें एक युवती किसी पब्लिक प्लेस में दीवार के साथ खड़े होकर पेशाब करती है। तो वहा से गुजर रहे लोग उसे ऐसी हरकत देख काफी चौंक जाते है। उनमें से एक व्यक्ति तो महिला को ऐसा करता देख उसकी पीछे से अपने मोबाईल से फोटो तक खीच लेता है।
लेकिन वीडियों के आखिर में एक व्यक्ति अपने घर से बाहर निकल कर बोलने लगता है कि यह क्या हो रहा है और कहता है हमारे घर में भी मां-बहन है क्या ऐसा करना अच्छा लगता है फिर बाद में एक युवक उसे आकर कहता है कि व लड़की नहीं लड़का ही है। वीडियों द्वारा उन तमाम लोगों को संदेश दिया जाता है जो आदमी सड़कों या गली-मुहल्ले में इस तरह की गंदी हरकत करते है और उन पर कोई उगली नहीं उठाता?
वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
No comments:
Post a Comment