TOC NEWS
अगर आपने अब तक 500 और 100 के पुराने नोट जमा नहीं करवाएं है तो सुप्रीम कोर्ट आपको एक और मौके दे सकती है। आप भी पढ़िेए, आपके काम की है ये खबर…
New Delhi : क्या आपके पास अभी भी 500 और 1000 के पुराने नोट पड़े हैं। अगर हां तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। बताया जा रहा है कि आपको जल्द ही एक और मौका मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र सरकार और आरबीआई से एक सवाल पूछा है। सवाल ये पूछा गया है कि जो लोग नोटबंदी के दौरान दिए वक्त में पुराने नोट जमा नहीं करा पाए, क्या उनके लिए कोई ऑप्शन नहीं हो सकता ? दरअसल कोर्ट ने पूछा है कि जो लोग अपने निजी कारणो की वजह से पुराने नोट बैंक में जमा नहीं करा पाए क्या उन्हें एक बार फिर से एक मौका दिया जा सकता है ?
कोर्ट का कहना है कि अगर लोगों के पास रुपये जमा ना करना का वाजिब कारण है तो क्या उन्हें मौका नहीं दिया जाना चाहिए ? दरअसल कोर्ट ने एक महिला की याचिका पर ये सारी बातें कही हैं। साथ ही कोर्ट का कहना है कि अगर लोगों को एक और मौका नहीं मिला तो इसे एक गंभीर मुद्दा माना जाएगा। कोर्ट ने कहा है कि जो लोग उस वक्त जेल की सलाखों के पीछे थे और सजा काट रहे थे क्या उन्हें एक और मौका नहीं दिया जाना चाहिए।
कोर्ट ने कहा है कि ऐसे तमाम हालातों को समझते हुए ऐसे लोगों को एक और मौका दिया जाना चाहिए। कोर्ट की इन सवालों का जवाब केंद्र सरकार से मांगा है। जवाब देने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा गया है। दरअसल कोर्ट में एक महिला की याचिका पर सुनवाई की जा रही थी। इस याचिका में कहा गया था कि वो नोटबंदी के वक्त अस्पताल में थी और उसने बच्चे को जन्म दिया था।
इस वजह से वो तय वकत पर बैंक में पैसे जमा नहीं करा पाई थी। इससे पहले 21 मार्च को भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों ने नोट जमा नहीं कराए हैं, उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए। इससे पहले सरकार ने 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक ही पुराने नोट जमा कराने का मौका दिया था। अब देखना है कि सरकार इस बात का क्या जवाब देती है।
No comments:
Post a Comment