TOC NEWS
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले को लेकर केंद्र सरकार सक्रीय हो गई है. ईडी की दो सदस्यों की टीम करीब 5500 पेज की चार्जशीट लेकर लंदन पहुंची है. ख़बरों के अनुसार ईडी के अधिकारीयों के साथ सीबीआई के अधिकारी भी लंदन पहुंचे हैं. ईडी की टीम चार्जशीट को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत में देगी. पिछली सुनवाई में अदालत ने भारत सरकार से माल्या के खिलाफ सबूत ना पेश करने को लेकर सवाल किए थे.
एक हिंदी पोर्टल की खबर के अनुसार ईडी के अधिकारी सभी सबूतों को लेकर लंदन पहुंचे है. ईडी विजय माल्या के खिलाफ छह अन्य देशो में कानूनी अनुरोध पत्र भेजने जा रहा है. ईडी के पास मौजूद दस्तावेजों में माल्या के काले कामों की पूरी सूचि है. ईडी की इस टीम में एक सीनियर लीगल काउंसल भी शामिल हैं, जो कि सभी मामले से जुड़ी कानूनी जानकारी ईडी को देता रहेगा.
इससे पहले सी.बी.आई. अपनी तरफ से तमाम दस्तावेज लंदन कोर्ट में पेश कर चुकी है. माल्या पर बैंकों से 900 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर गुपचुप तरीके से देश छोड़ देने का आरोप दर्ज है. उसने अपनी बंद हो गई कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए आईडीबीआई बैंक से भी कर्ज लिया था.
61 साल के माल्या को क्रिकेट मैच, टेनिस और अन्य खेलों के दौरान स्टेडियम में देखा गया है. उन्होंने पिछले सप्ताह भारत को लेकर बड़ा बयान भी दिया था. माल्या ने कहा था कि भारत में मिस करने जैसा कुछ भी नहीं है और वे लंदन में खुश है.
अधिकारी ने कहा कि ईडी टीम लंदन में विजय माल्या के खिलाफ क्राउन प्रोसीक्यूशन कार्यालय के समक्ष 5,500 पृष्ठ के आरोप-पत्र व कुछ अन्य दस्तावेज जमा करने के लिए पहुंच गई है। क्राउन प्रोसीक्यूशन कार्यालय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले को लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त निदेशक स्तर के ईडी अधिकारी के साथ कानूनी सलाहकार लंदन में ब्रिटिश मध्यस्थों से निपटने में एजेंसी को कानूनी कदम में सहायता करेंगे।
No comments:
Post a Comment