TOC NEWS
पंजाब ( फिरोजपुर ) ब्यूरो // गुरमेज सिंह की रिपोर्ट
Mob. No. : 09781235621
फ़िरोज़पुर सिवल सर्जन डा: गुरमिन्दर सिंह और कार्य साधक अफ़सर स: परमिन्दर सिंह सुखीजा के दिशा -निरदेशा अनुसार डा: युवराज की निगरानी नीचे सैनेटरी इंस्पेक्टर स. सुखपाल सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर श्री श्याम कुमार और सेहत विभाग की टीम की तरफ से आज केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर अंदर डेंगू /मलेरिया के लार्वे सम्बन्धित जेल के बैरकों, हवालाती बैरकों, रसोई घर, कपड़े बनाने वाली फ़ैक्टरी, ज़नाना वार्ड और जेल मुलाजिमों के रिहायशी क्वार्टरों का दौरा किया गया।इस दौरान जेल के कांस्टेबल श्री जसपाल सिंह के क्वार्टर नं:1से गिराते का लारवा डाल गया और पंजाब म्युनिसिपल एक्ट की धारा 211 और 219 के अंतर्गत नगर कौंसिल की तरफ से मौका और चालान किया गया।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि वैसे तो भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, परन्तु फिर भी हमें अपने पड़ोसी देशों जैसे कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नयजीरिया से ख़तरा है क्योंकि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो के काफ़ी केस डाले जाते हैं। आज हम जिस स्थान और पहुँचे हैं, हमारा देश पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है। यह सब अलग अलग विभागों,से और समाज सेवीं संस्थायों के सहयोग सदका ही संभव हुआ है।
इस मौके जेल अंदर डालीं गई कमियों जैसे टैंकियों के ढक्कन न होने, खुलीं हौदियें, फ़ैक्टरी के आशा के पास ठहरे पानी आदि बारे जेल के सुपरडैंट श्री अजमेर राणा को जाणूं करवाया गया और इन कमियों को जल्दी दूर करवाने के लिए कहा गया। इस मौके जेल की अचानक चैकिंग करन आए अधिक डिप्टी कमिशनर (विकास) श्री वनीत कुमार आई.ए.ऐस को इन कमियों बारे बताया गया
और अधिक डिप्टी कमिशनर की तरफ से जेल सुपरडैंट और डिप्टी जेल सुपरडैंट को जेल की साफ़ -सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया। इस मौके नगर कौंसिल और सेहत विभाग की टीम की तरफ से जेल अंदर प्रभावित इलाकों में सपरेय भी करवाई गई।
इस मौके श्री नरिन्दर कुमार, श्री. पुनीत मेहता, स्र. सुखमन्दर सिंह भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment