TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
कोंडागांव। कोंडागांव में एक अधिकारी उद्योग महाप्रबंधक एसआर एल्मा ने मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ गालीगलौज करने, जूते निकालकर मारने और ऑफिस जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
दरअसल, शुक्रवार की शाम रेस्ट हाऊस में मंत्री केदार कश्यप कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उन्होंने ऐसी नाराज़गी दिखाई कि सबके होश उड़ गए. जानकारी के मुताबिक एक कार्यकर्ता ने मंत्री से शिकायत की कि उन्होंने एक कार्यकर्ता से 5 हज़ार की रिश्वत मांगी.
इस पर उन्होंने अधिकारी से जवाब मांगा. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने रिश्वत की मांग नहीं की थी. केवल उस कार्यकर्ता से कहा था कि प्रोजेक्ट जाकर किसी सीए के पास बनवा ले. जो करीब 5 हज़ार रुपये में बन जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसके बाद उन्होने अपना जूता उतार लिया और गालीगलौज करके अधिकारी को धमकाने लगे.
मंत्री यहीं नहीं रुके. इसके बाद बिजली विभाग के एक अधिकारी नवीन कोयम के खिलाफ भी उनका गुस्सा ऐसे ही भड़का. आरोप है कि उन्होंने उससे भी गालीगलौज की. एल्मा ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने के बाद समाज में करने की बात कही है. एल्मा ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर समीर बिश्वोई से की है. बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में शिकायत मिलने की बात मानी है.
इधर, इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि मंत्री के पास अधिकारी के खिलाफ शिकायत का अधिकार होता है लेकिन उसे सार्वजनिक तौर पर प्रताड़ित नहीं किया जा सकता.
इस मामले में मंत्री केदार कश्यप की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
No comments:
Post a Comment