TOC NEWS
नई दिल्ली।कौशांबी जिले में बीते दिनों गोली मारकर फेंकी गई युवती की शिनाख्त हो गई है। बताया की युवती की पहचान हिना तलरेजा के रूप में हुई है। वह एक हुक्का-बार में काम करती थी और इलाहाबाद के मीरापुर इलाके की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार, कातिलों का भी पता चल गया है। फिलहाल आरोपी घर से फरार हैं। युवती अपनी बुजुर्ग मां नीलिमा तलरेजा के साथ मीरापुर में किराए का कमरा लेकर रहती थी। उसके पिता बाबूराम तलरेजा की मौत हो चुकी है। कौशाम्बी जिले के कोखराज थानाक्षेत्र में 45 जुलाई को उसकीलाश बरामदहुई थी। हिना 4 जुलाई की शाम को 7 बजे अपने कमरे से निकली थी। इसी दिन रात को उसने फेसबुक पर 10:44 और 10:45 बजे अपनी दो फोटो शेयर की थी। उसके बाद से उसके फेसबुक एकांउट पर कोई अपडेट नहीं था। और मां का संपर्क भी बेटी से नहीं हुआ। नीलिमा देवी अब तक यही समझती थी कि उनकी बेटी दिल्ली गई है।
हिना के शव की फोटो जब व्हाटसएप, फेसबुक और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई तो एक अनजान शख्स ने क्राइम ब्रांच इलाहाबाद को फोन किया और उसी ने लड़की का फेसबुक एकाउंट बताया। फेसबुक एकाउंट से ही पुलिस को हिना का मोबाइल नंबर मिला, जो बंद था। उसकी अंतिम लोकेशन मीरापुर से सटे दरियाबाद मोहल्ले की थी। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल नंबर की आईडी निकाली तो वह मीरापुर के पते पर थी।पुलिस जब वहां संपर्क किया तो मकान मालिक ने हिना की फोटो देखकर पहचान लिया। उसने बताया कि दोनों उसके यहां किराए पर रहती थीं। लड़की रात में देर से आती थी, जिससे दरवाजा खोलने और बंद करने में दिक्कत होती थी। इसलिए एक महीने पहले उसने मां-बेटी को निकाल दिया था।
उसके बाद उसे कुछ नहीं पता।क्राइम ब्रांच ने एसओ कोखराज बृजेश द्विवेदी से संपर्क किया, वहां से डिटेल खंगाली गई। मंगलवार को देर शाम हिना की मां नीलीमा का पता चला। वह मीरापुर में ही दूसरी जगह किराए पर रहती हैं। बुजुर्ग नीलिमा को फोटो दिखाया तो उन्होंने बताया कि वह उनकी बेटी हिना तलरेजा है।इसके बाद पुलिस ने हिना के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाली, जिसमें अंतिम बार रोशनबाग और करेली के दो युवकों से बातचीत हुई थी। पुलिस ने उन दोनों के मोबाइल नंबर को ट्राई किया, तो वो बंद मिले। उनके घर पर छापा मारा तो वो घर से फरार थे। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि हिना की हत्या में वही दोनों लड़के शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment