TOC NEWS
कर दी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री
नरसिंहपुर-जिले में लगातार फर्जी रजिस्ट्रियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं हाल ही में गाडरवारा के पटकुई ग्राम निवासी रामकलीबाई द्वारा कलेक्टर महोदय को शिकायत कर राजस्व निरीक्षक पर आरोप लगाया है कि उनकी जानकारी के बिना उनकी जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर कर दी गई,मामला न्यायालय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा के पास विचाराधीन था,जिसमे कमिश्नर न्यायालय द्वारा नामांतरण में स्टे दिया गया था।परंतु बाबजूद इसके भी राजस्व निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन का फर्जी नामांतरण कर दिया गया ,जिसके बाद पीड़ित महिला लगातार कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही है,एवं संबंधित अधिकारी बहाने बनाने में लगे हुए हैं।राजस्व निरीक्षक गाडरवारा द्वारा महिला से कहा गया कि मैंने रिकॉर्ड बना दिया है,मेरा कुछ नही हो सकता,इस संबंध में कलेक्टर महोदय द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
No comments:
Post a Comment