कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण
TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
शिवपुरी : संवाददाता – शील कुमार यादव
Mob. No. : 9754219042
शिवपुरी | 22-जुलाई-2017. कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिले के पिछोर एवं करैरा जनपद पंचायतों के मनपुरा, बदरवास, जेराया, छितीपुरा, करोडा लोधी आदि ग्रामों का भ्रमण कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित किए जा रहे शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए जा रहे आवासों का भी अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों द्वारा बनाए जा रहे शौचालय एवं आवास निर्माण की सराहना करते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ गति लाने के भी निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री संजीव जैन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.शर्मा, स्वच्छता मिशन के श्री सत्यमूर्ति पाण्डे सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री राठी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी ग्राम पंचायतें जो शत्प्रतिशत शौचालय का निर्माण करेंगी और शौचालय निर्माण में सक्रिय भागीदारी देने वाले लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होने ग्रामीणों से चर्चा एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच गांव में पहुंचने वाले पंचायत समन्वयक अधिकारियों (पीसीओ) की जानकारी लेते हुए कहा कि उनके द्वारा योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली गई।
श्री राठी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वर्ष 2011 की आर्थिक सामाजिक एवं जाति गणना के पात्र वंचित परिवार जो योजना का लाभ लेने से रह गए है उनका सत्यापन किया जाएगा। जिससे पात्र एवं वंचित परिवारों की महिला मुखिया को घरेलू गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा सके।
ग्रामीण शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार की प्रोत्साहन राशि का लाभ लें
ग्राम मनपुरा में नरेगा के तहत तालाब के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें शौचालय के महत्व को बताया और कहा कि वे अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराए और शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली 12 हजार रूपए की सहायता राशि का लाभ भी लें। ग्राम बदरवास में उन्होंने श्यामलाल एवं बिन्दा द्वारा निर्माण किए गए आवास निर्माण का भी अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।
ग्राम जराय में आवास निर्माण का अवलोकन करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए और ग्राम में हितग्राही श्री सियाराम, बृजेश, श्यामलाल एवं विशाल द्वारा बनाए गए शौचालय की सराहना की और कहा कि इसी पेंटर्न पर अन्य स्थानों पर भी शौचालय का निर्माण किया जाए। उन्होंने ग्राम जराय में पंच परमेश्वर योजना के तहत सीमेंट कंक्रीट रोड़ का कार्य शुरू करने के भी सहायक यंत्री को निर्देश दिए। श्री राठी ने ग्राम छितीपुरा में पंचायत भवन का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्री शिवकुमार एवं रामलाल द्वारा बनाए गए आवासों की सराहना की।
इस दौरान उन्होंने ग्राम डामरौनकलां में आवास निर्माण योजना के तहत आवासों का अवलोकन करते हुए हितग्राही का पूर्व से पक्का आवास होने के बाद भी स्वीकृत किए गए आवास की पात्रता के संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम डामरौन में स्टेडियम निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्राम करोडा लोधी में सीसी रोड़, प्रधानमंत्री आवास का भी अवलोकन किया।
No comments:
Post a Comment