प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
शहडोल . रीवा से शहडोल होते हुए अमरकंटक तक की सडक़ों के हाल बेहाल हो रहे हैं और मलेशिया कंपनी अपनी लगाई पंूजी को वसूलने में मशगूल है। नहीं दिया जा रहा ध्यान जानकारी के मुताबिक मलेशिया कंपनी खेडिय़ा कंट्रेक्शनर को सडक़ सुधार हेतु ठेका दिया है जो शहडोल से बुढ़ार मार्ग की मरम्मत व भराई करने के लिए कहा गया परंतु थोड़े बारिश में यह एनएच 78 मार्ग बद से बत्तर होते नजर आ रहा है। इसे सुधार की आवश्यकता है पर ठेकेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे इस मार्ग पर दुर्घटनाएं बढ़ रही है। और ज्यादा गड्ढे की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- ट्रक चालक ने कहा -
एक ट्रक चालीक को रोककर पूछा गया कि क्या आपकों इस सडक़ में वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है या नही तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि बुढ़ार से शहडोल कटनीतक हमें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है तब हम यह भारी भरकम वाहन लेकर मंजिल तक पहुंचते है। इन गड्ढों के कारण हमारे ट्रकों के पुर्जे ढीले होकर गिर जाते है। जो ऐसी स्थिति में गाड़ी खड़ी होती है जहां से हमे भोजन भी नसीब नही हो पाते। इन दिनों शहडोल शहर पहुंचने के पहले गोरतरा मारूती एजेंसी के पास इतना बड$का गड्ढा हो गया है कि निकलना यानी अपने आप को मुसीबत में डालना के बराबर है। अगर कोईवाहन समाने से आता है तो हमें खड़े होकर साइड देना पड़ता है अगर न खड़े हो तो हमारे वाहन को नुकसान होता है। - वाहन मालिक एवं चालकों की मांग -
हम रोड टैक्स व टोल बैरियर में सडक़ पर चलने का जुर्माना देत है तो हमें अच्छा वा साफ सुथरा सडक़ मिले पर यहां तो ऐसा नही हो रहा। बल्कि पैसे और ज्यादा लेने लगे है। जबकि इन कम्पनियों द्वारा भारत सरकार को शपथ पत्र में लिखकर दिया गया है। कि हम सडकों का देखरेख रख रखाव करेंगे फिर भी वे इस सडक़ के नागरिकों के अनुसार कार्य करने में असफल है। जबकिहम लोगों के द्वारा इन्हें पैसे मिलते है जो हमे मजबूरन देना पड़ रहा है। जबकि नियमत: इन्हें सडक़ो का देखभाल कर सडक़ बनवाने के लिए एवं मेन रोड खोदकर दूसरी मार्ग की व्यवस्था बनाये जिससे आने जाने वालो को परेशानी का सामना न करना पड़े। - मोटर साइकिल वालों का चलना मुश्किल -
इस रोड में मोटर साइकिल चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि छोटे बड़े गड्ढों के कारण चलना दूभर हो रहा है। इस मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा इन ठेकेदारों द्वारा कार्य कराने का आदेश देकर मार्ग सुधरवाये। मार्ग का खस्ताहाल जिला संभागीय अधिकारी भली भांति जानते है परंतु वे किसे कहे कि सडक़ सुधरवाये यहां सिर्फ वसूली की जा रही है। चाहे नागरिकों व चालकों को कितनी भी परेशानी उठानी पड़े।
No comments:
Post a Comment