वित्त मंत्री राघवजी के जन्मदिन पर विदिशा में जमकर जश्न मनाया गया था। इतना ही नहीं उनके अनेक समर्थक हाथों मे बंदूकें थामे नजर आए थे। इन लोगों ने मंत्री के सामने ही हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दीं और यह सिलसिला तब तक चला जब तक उनका मन नहीं भर गया। इस हरकत को पुलिस अधिकारियों और स्वयं राघवजी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की।
मंत्री के जन्मदिन पर हुई इस घटना से प्रदेश के अध्यक्ष प्रभात झा बेहद आहत हैं। उन्होंने इस घटना को अपने लिए एक सदमा बताया है।
उन्होंने कहा, किसी भी कबीना मंत्री के जन्मदिन पर इस तरह की फायरिंग अच्छी नहीं है। जन्मदिन पर हवा में गोलियां चलाना और यह सब मंत्री की मौजूदगी में होना दुखद है। इसकी जानकारी मुझे संचार माध्यमों के जरिए मिली है।

No comments:
Post a Comment