Toc News
💥कलेक्टर हो तो ऐसे....
भिंड। कलेक्टर इलैया राजा टी ने आरटीओ में चल रही दलाली और रिश्वतखोरी के लिए खुद स्टिंग आॅपरेशन कराया और पहुंच गए छापामारी करने। यहां उन्होंने एक क्लर्क को सस्पेंड किया। मजेदार तो यह रहा कि आरटीओ में एक ऐसा क्लर्क भी काम करते हुए मिला जिसके खिलाफ खुद कमिश्नर परिवहन विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरटीओ की कृपा से वो अपनी ही कुर्सी पर जमा हुआ है।
👉🏿जनसुनवाई में एक युवक ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत कलेक्टर इलैया राजा टी से की। कलेक्टर ने दूसरे लड़के को भेजकर स्टिंग ऑपरेशन कराया। इसमें एक एजेंट ने न सिर्फ रुपयों की मांग की, बल्कि यह भी कहा कि बाबू काे यह रुपए देने पड़ते हैं। इसके बाद मंगलवार शाम को कलेक्टर खुद परिवहन ऑफिस पहुंच गए और बाबू रामलखन शर्मा को सस्पेंड कर दिया।
💥कलेक्टर हो तो ऐसे....
भिंड। कलेक्टर इलैया राजा टी ने आरटीओ में चल रही दलाली और रिश्वतखोरी के लिए खुद स्टिंग आॅपरेशन कराया और पहुंच गए छापामारी करने। यहां उन्होंने एक क्लर्क को सस्पेंड किया। मजेदार तो यह रहा कि आरटीओ में एक ऐसा क्लर्क भी काम करते हुए मिला जिसके खिलाफ खुद कमिश्नर परिवहन विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरटीओ की कृपा से वो अपनी ही कुर्सी पर जमा हुआ है।
👉🏿जनसुनवाई में एक युवक ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत कलेक्टर इलैया राजा टी से की। कलेक्टर ने दूसरे लड़के को भेजकर स्टिंग ऑपरेशन कराया। इसमें एक एजेंट ने न सिर्फ रुपयों की मांग की, बल्कि यह भी कहा कि बाबू काे यह रुपए देने पड़ते हैं। इसके बाद मंगलवार शाम को कलेक्टर खुद परिवहन ऑफिस पहुंच गए और बाबू रामलखन शर्मा को सस्पेंड कर दिया।
No comments:
Post a Comment