वामनपोटे @ Present by - toc news
बैतूल। फोरलेन पर मिलानपुर में बने टोल टेक्स का ठेका लाने वाली कंपनी नगर पंचायत बैतूलबाजार की सड़क पर लगे बैरियर पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर टोल टेक्स की वसूली कर रही है जो कि संयुक्त कलेक्टर द्वारा बैरियर लगाने की दी गई मंजूरी का दुरूपयोग है। ज्ञात हो कि संयुक्त कलेक्टर बैतूल के कार्यालयीन आदेश क्रमांक 339 दिनांक 10 मई 2016 में संशोधित आदेश किया कि नगर परिषद बैतूलबाजार की सीमा पर बैतूलबाजार से परतापुर मार्ग पर सड़क की सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकने की दृष्टि से बैरियर स्थापित किया जावे जिस पर से बाहरी व भारी मालवाहक न निकल सके एवं ग्राम परतापुर पर जहां से हाईवे प्रारंभ होता है वहां पर भी नगर परिषद बैतूलबाजार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्थाई बैरियर लगाकर एक सूचना फलक का बोर्ड भी लगाए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। वह भी कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित किए जाने पर संयुक्त कलेक्टर महोदय द्वारा सीएमओ को आदेशित किया गया था, लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूलबाजार द्वारा बैरियर तो स्थापित कर दिए गए और बैरियर पर टोल का संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बैतूलबाजार परतापुर की सड़क पर बाहरी व स्थानीय ग्रामवासियों के साथ ही बैतूल बाजार के नागरिकों के घरों में आने वाले मेहमानों से भी टोल टेक्स की अवैध वसूली की जा रही है। जो कि संयुक्त कलेक्टर द्वारा बैरियर स्थापित करने की मंजूरी का सीधा दुरूपयोग है।
बाहरी व भारी मालवाहक न निकले की दी है मंजूरी:-संयुक्त कलेक्टर के द्वारा कार्यालयीन आदेश क्रमांक 336 दिनांक 5 मई 2016 में आंशिक संशोधन करके जिसके अनुसार बैतूल बाजार से परतापुर मार्ग पर सड़ककी सुरक्षा व दुर्घटना रोकने की दृष्टि से बैरियर लगाने की अनुमति दी गई है, लेकिन बाहरी व भारी माल वाहक वाहनों को छोड़ बैरियर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भी जबरदस्ती रोककर टोल टेक्स की अवैध वसूली की जा रही है, साथ ही अगर बैतूलबाजार में कोई व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर भी आता है तो बैरियर पर उन्हें भी रोककर पैसों की मांग की जाती है और वाहन स्वामी द्वारा बताया जाता है कि मैं फलाने व्यक्ति के घर मेहमान आया हूं तो छोड़ दिया जाता है पर वापसी में उन्हीं को रोककर टोल टेक्स की वसूली की जाती है। बैतूलबाजार के स्थानीय निवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि परतापुर मार्ग पर लगे बैरियर को तत्काल बंद करना चाहिए।
इनका कहना
मैं अभी समाधान ऑनलाईन की मीटिंग में हूं जब मीटिंग खत्म होगी तब चर्चा करूंगा।
सुधाकर कुबड़े, सीएमओ नगरपंचायत बैतूलबाजार
बैतूल। फोरलेन पर मिलानपुर में बने टोल टेक्स का ठेका लाने वाली कंपनी नगर पंचायत बैतूलबाजार की सड़क पर लगे बैरियर पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर टोल टेक्स की वसूली कर रही है जो कि संयुक्त कलेक्टर द्वारा बैरियर लगाने की दी गई मंजूरी का दुरूपयोग है। ज्ञात हो कि संयुक्त कलेक्टर बैतूल के कार्यालयीन आदेश क्रमांक 339 दिनांक 10 मई 2016 में संशोधित आदेश किया कि नगर परिषद बैतूलबाजार की सीमा पर बैतूलबाजार से परतापुर मार्ग पर सड़क की सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकने की दृष्टि से बैरियर स्थापित किया जावे जिस पर से बाहरी व भारी मालवाहक न निकल सके एवं ग्राम परतापुर पर जहां से हाईवे प्रारंभ होता है वहां पर भी नगर परिषद बैतूलबाजार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्थाई बैरियर लगाकर एक सूचना फलक का बोर्ड भी लगाए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। वह भी कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित किए जाने पर संयुक्त कलेक्टर महोदय द्वारा सीएमओ को आदेशित किया गया था, लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूलबाजार द्वारा बैरियर तो स्थापित कर दिए गए और बैरियर पर टोल का संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बैतूलबाजार परतापुर की सड़क पर बाहरी व स्थानीय ग्रामवासियों के साथ ही बैतूल बाजार के नागरिकों के घरों में आने वाले मेहमानों से भी टोल टेक्स की अवैध वसूली की जा रही है। जो कि संयुक्त कलेक्टर द्वारा बैरियर स्थापित करने की मंजूरी का सीधा दुरूपयोग है।
बाहरी व भारी मालवाहक न निकले की दी है मंजूरी:-संयुक्त कलेक्टर के द्वारा कार्यालयीन आदेश क्रमांक 336 दिनांक 5 मई 2016 में आंशिक संशोधन करके जिसके अनुसार बैतूल बाजार से परतापुर मार्ग पर सड़ककी सुरक्षा व दुर्घटना रोकने की दृष्टि से बैरियर लगाने की अनुमति दी गई है, लेकिन बाहरी व भारी माल वाहक वाहनों को छोड़ बैरियर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भी जबरदस्ती रोककर टोल टेक्स की अवैध वसूली की जा रही है, साथ ही अगर बैतूलबाजार में कोई व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर भी आता है तो बैरियर पर उन्हें भी रोककर पैसों की मांग की जाती है और वाहन स्वामी द्वारा बताया जाता है कि मैं फलाने व्यक्ति के घर मेहमान आया हूं तो छोड़ दिया जाता है पर वापसी में उन्हीं को रोककर टोल टेक्स की वसूली की जाती है। बैतूलबाजार के स्थानीय निवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि परतापुर मार्ग पर लगे बैरियर को तत्काल बंद करना चाहिए।
इनका कहना
मैं अभी समाधान ऑनलाईन की मीटिंग में हूं जब मीटिंग खत्म होगी तब चर्चा करूंगा।
सुधाकर कुबड़े, सीएमओ नगरपंचायत बैतूलबाजार
No comments:
Post a Comment