भोपाल| मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 22 ठेकेदारों को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें 9 ठेकेदार भोपाल के हैं। कंपनी के प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने बताया कि इन ठेकेदारों ने कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना के तहत जारी टैंडर में शामिल होने और चयन होने के बाद लिखित सहमति दे दी थी। इसके बावजूद काम नहीं निपटाए।
ये अब कंपनी के 15 सर्कलों में यह काम नहीं कर सकेंगे। इनमें भोपाल के मैसर्स ए. सत्तार, फासोर इंटरप्राइजेस, एसवीएम इन्फ्रा, आदित्य इंटरप्राइजेस, रंजन इलेक्ट्रिक एंड प्रोजेक्ट, मीरा इंटरप्राइजेस, अवनि इलेक्ट्रिकल्स, आर कुरैशी और आईआर इलेक्ट्रिकल्स शामिल हैं। इससे पहले पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी कई ठेकेदारों को काम करने से इसी वजह से रोक दिया था।
No comments:
Post a Comment