छिंदवाड़ा ( शहर ) : रंजीत पासवान
Mob. No. : 94246 65333. 93000 83325
TOC NEWS // 04 जुलाई 2017
छिन्दवाड़ा | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 8 जुलाई को नेशनल लोक अदालत आयोजित किये जाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री एल.डी.बौरासी व्दारा जिले के सभी न्यायालयों/विभागों में विचाराधीन और प्रि-लिटीगेशन आदि सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये 33 खंडपीठों का गठन कर पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
साथ ही अधिवक्ताओं और समाजसेवियों को भी प्रकरणों के निराकरण में सहयोग के लिये मनोनीत किया गया है। ये खंडपीठें जिला मुख्यालय पर न्यायाधीशों, कुटुम्ब न्यायालय और श्रम न्यायालय की खंडपीठों के साथ ही तहसील स्तरीय सिविल न्यायालयों एवं पुलिस परामर्श केन्द्रों के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये गठित की गई है। इस लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में सिविल और आपराधिक लंबित राजीनामा योग्य मामलों के साथ ही एक करोड रूपये तक की राशि के बैंक, जल कर विषयों के प्री-लिटिगेशन मामलों और अन्य लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों और आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री बौरासी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर न्यायाधीशों की गठित खंडपीठों में खंडपीठ क्रमांक-एक के लिये विशेष न्यायाधीश श्री आर.सी.वार्ष्णेय, खंडपीठ क्रमांक-2 के लिये प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, खंडपीठ क्रमांक-3 के लिये द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल, खंडपीठ क्रमांक-4 के लिये तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार रावतकर, खंडपीठ क्रमांक-5 के लिये मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री एम.के.त्रिपाठी, खंडपीठ क्रमांक-6 के लिये तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री रूपसिंह कनेल,
खंडपीठ क्रमांक-7 के लिये चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री संदीप कुमार पाटील, खंडपीठ क्रमांक-8 के लिये पंचम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्रीमती चैनवती ताराम, खंडपीठ क्रमांक-9 के लिये द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री अमित मालवीय, खंडपीठ क्रमांक-10 के लिये तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री धर्मेन्द्र खंडायत, खंडपीठ क्रमांक-11 के लिये चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री लोकेश तारण, कुटुम्ब न्यायालय की खंडपीठ क्रमांक-12 के लिये प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री डी.आर.गुजरकर, श्रम न्यायालय की खंडपीठ क्रमांक-13 के लिये श्रम न्यायाधीश श्री आनंद कुमार सहलाम, पुलिस परामर्श केन्द्र छिन्दवाडा की खंडपीठ क्रमांक-14 के लिये एस.डी.ओ.पी. श्री बी.के.बावरिया को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सिविल न्यायालय अमरवाडा की खंडपीठ क्रमांक-15 के लिये अपर जिला न्यायाधीश अमरवाडा श्री सुरेश सिंह, खंडपीठ क्रमांक-16 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक अमरवाडा श्री प्रकाश केरकेट्टा और खंडपीठ क्रमांक-17 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अमरवाडा श्री कमलेश मीणा, पुलिस परामर्श केन्द्र अमरवाडा की खंडपीठ क्रमांक-18 के लिये एस.डी.ओ.पी. अमरवाडा श्रीमती बालासिंह बाडिबा, सिविल न्यायालय चौरई की खंडपीठ क्रमांक-19 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 चौरई श्री युगल रघुवंशी, पुलिस परामर्श केन्द्र चौरई की खंडपीठ क्रमांक-20 के लिये एस.डी.ओ.पी. चौरई सुश्री श्रध्दा सोनकर, सिविल न्यायालय जुन्नारदेव की खंडपीठ क्रमांक-21 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक जुन्नारदेव श्री दयाराम कुमरे और खंडपीठ क्रमांक-22 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 जुन्नारदेव श्री संतोष सेनी, पुलिस परामर्श केन्द्र जुन्नारदेव की खंडपीठ क्रमांक-23 के लिये एस.डी.ओ.पी. जुन्नारदेव श्री ए.के.पांडे, सिविल न्यायालय पांढुर्णा की खंडपीठ क्रमांक-24 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक पांढुर्णा श्री आर.के.डहेरिया
और खंडपीठ क्रमांक-25 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 पांढुर्णा श्री कमलेश साहू, पुलिस परामर्श केन्द्र पांढुर्णा की खंडपीठ क्रमांक-26 के लिये एस.डी.ओ.पी. पांढुर्णा श्री खुमान सिंह धुर्वे, सिविल न्यायालय परासिया की खंडपीठ क्रमांक-27 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक परासिया श्री जे.के.बाजौलिया, पुलिस परामर्श केन्द्र परासिया की खंडपीठ क्रमांक-28 के लिये एस.डी.ओ.पी. परासिया श्री सुरेश दामले, सिविल न्यायालय सौंसर की खंडपीठ क्रमांक-29 के लिये अपर जिला न्यायाधीश सौंसर श्रीमती शालिनी शर्मा, खंडपीठ क्रमांक-30 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक सौंसर श्री गौतम कुमार गुजरे और खंडपीठ क्रमांक-31 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक सौंसर श्री जयदीप सोनबर्से, खंडपीठ क्रमांक-32 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सौंसर श्री तपन धारगा एवं पुलिस परामर्श केन्द्र सौंसर की खंडपीठ क्रमांक-33 के लिये एस.डी.ओ.पी. सौंसर श्री बी.आर.चौहान को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment