TOC NEWS
एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत नोकिया 105 और नोकिया 130 नाम के दो फीचर फोन लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों ही फोन गत वर्षो में लॉन्च हुए इसी सीरीज़ के फोन का नया और उन्नत वर्ज़न है, जो उस समय माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लॉन्च किए गए थे। नोकिया के ये दोनों ही फीचर फोन सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट में पेश किए जाएंगे तथा इसके सभी वेरिएंट में टार्च लाइट की सुविधा होगी।
नोकिया 105
नोकिया का यह फोन मजबूत पॉलीकार्बोनेट शेल पर बना है जिसे आइलैंड कीपैड पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 1.8-इंच की कलर डिसप्ले दी गई है। फोन में 4एमबी की स्टोरेज है तथा मंनोरंजन के लिए इसमें एफएम रेडियो दिया गया है। हैडफोन जैक के साथ ही इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 800एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह फोन ब्लू, वाईट और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
नोकिया 130
इस फोन को हाईएंड फीचर फोन कहा जा सकता है। कंपनी की ओर से इसमें भी 1.8-इंच की कलर डिसप्ले दी गई है। इस फोन में एफएम रेडियो के साथ ही म्यूजिक प्लेयर भी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 8जीबी है जो 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है तथा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ तथा माइक्रोएसडी कार्ड का आॅप्शन है।
नोकिया के सुप्रसिद्ध स्नैक गेम का मज़ा आप इस फोन में भी ले सकते है। तथा फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर वीजीए कैमरा भी मौजूद है। 1,020एमएएच की बैटरी के साथ यह फोन रेड, ब्लैक और ग्रे ह्यू कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
नोकिया 105 जहां इस 19 जुलाई से आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए पेश हो जाएगा वहीं नोकिया 130 आने वाले दिनों में बाजार में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो नोकिया 105 की सिंगल सिम वेरिएंट 999 रुपये तथा डुअल सिम वेरिएंट 1,149 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी की ओर से अभी नोकिया 130 की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है।
No comments:
Post a Comment