TOC NEWS
पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर दिए विवादित बयान के बाद भाजपा सांसद रूपा गांगुली विपक्ष के निशाने पर हैं। खबर है कि गांगुली के खिलाफ नॉर्थ 24 परगना जिले के निमता पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
चौतरफा अालाेचना से घिरी हाेने के बावजूद गांगुली अपने रुख पर कायम हैं। शनिवार को दिए अपने ताजा बयान में उन्होंने कहा, असल में 15 दिन भी ज्यादा हैं, उससे कम वक्त में ही बंगाल जाने वाली महिलाएं रेप की शिकार हो जाएंगी।
क्या था मामला?
सांसद रूपा गांगुली ने कहा था, मैं सभी पार्टियों और ममता सरकार का समर्थन करने वाले लोगों को यही बोलूंगी कि अपनी बहू-बेटियों को बिना ममता का समर्थन लिए 15 दिन के लिए बंगाल भेज दें और अगर वे बिना रेप का शिकार हुए वापस लौट जाएं तो मैं देखूंगी। रूपा गांगुली के बयान के बाद बीजेपी नेता उनका बचाव करते नजर आए। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, बंगाल में महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है। लोगों को शाब्दिक अर्थ पर जाने के बजाए भावनाओं को समझना चाहिए।
सांसद रूपा गांगुली ने कहा था, मैं सभी पार्टियों और ममता सरकार का समर्थन करने वाले लोगों को यही बोलूंगी कि अपनी बहू-बेटियों को बिना ममता का समर्थन लिए 15 दिन के लिए बंगाल भेज दें और अगर वे बिना रेप का शिकार हुए वापस लौट जाएं तो मैं देखूंगी। रूपा गांगुली के बयान के बाद बीजेपी नेता उनका बचाव करते नजर आए। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, बंगाल में महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है। लोगों को शाब्दिक अर्थ पर जाने के बजाए भावनाओं को समझना चाहिए।
No comments:
Post a Comment