TOC NEWS
छतरपुर । पिछले कुछ साल में भारत में सोशल मीडिया बेहद मारक और अचूक हथियार साबित हुआ है। पलक झपकते ही अनगिनत लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने में सोशल मीडिया ने अहम किरदार निभाया। लेकिन सोशल मीडिया अपने मन की भड़ास निकालने का मंच मानने वालों के लिए यह नासूर साबित हो रहा हैं। इनमें सबसे ज्यादा लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी देते हैं।
इन्हीं मामलों को लेकर बजरंग सेना बुंदेलखंड राज नगर विधानसभा प्रभारी व समाजसेवी ज्योति अग्रवाल ने बताया कि काफी दिनों से बहुत सारी छात्राओं ने मुझसे निजी तौर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ मनचले लड़के छेडख़ानी की हरकतें करते हैं और उनकी बात ना मानने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी देते हैं कि उनके नाम की फेसबुक बनाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के करने की धमकी देते हैं।
ऐसे कुछ मामले सामने आये हैं जिसमें नकली नाम की फेसबुक आईडी बनकर लड़कियों को बदनाम भी किया जाता रहा है। ऐसे मामले में छात्राएं परिवार के डर से पुलिस में यह शिकायत नहीं कर पाती इसका फायदा यह अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उठाते हैं। इसकी सूचना मैंने छतरपुर कोतवाली थाने टीआई के के खनेजा जी को दी और साइबर क्राइम मैं कम्युनिकेशन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अधीक्षक महोदय से भी संदेश के माध्यम से बात की और उनके आवेदन किया कि यह बहुत बड़ा मुद्दा छात्राएं किसी से यह बात शेयर नहीं कर पाती और डिप्रेशन में आत्महत्या जैसे कदम तक उठा लेती हैं।
पुलिस अधीक्षक महोदय और क्राइम ब्रांच के ऑफिसर से बात करके जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कहा कि आप का मुद्दा बहुत विचारणीय हैं। बहुत जल्द इसके ऊपर कठोर कार्यवाही होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा आप छात्राओं को निश्चिंत कराएं हमेशा पुलिस आपके साथ हैं।
समाजसेवी ज्योति अग्रवाल ने कहा में पुलिस अधीक्षक महोदय और सरकार को बहुत बहुत आभारी हूँ कि हर जिले में साइबर क्राइम ऑफिस स्थापित करें जिससे छात्राएं खुद इसकी रिपोर्ट दर्ज करा सके। अग्रवाल ने कहा निडर होकर कोई भी छात्राएं मुझे अपनी समस्याएं बता सकती हैं।
No comments:
Post a Comment