TOC NEWS
सीआरपीएफ चौराहे स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर किया हार्दिक पटेल ने माल्यार्पण
नीमच| मंदसौर जिले के नारायणगढ में मध्यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन के तत्वाधान में विशाल किसान महा पंचायत का आयोजन 16 जुलाई को आयोजित किया गया किसानों की यह लड़ाई गुजरात पटेल आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल के संरक्षण में लड़ी जा रही हैं । जिलाध्यक्ष महेश पाटीदार ने बताया कि उदयपुर से हार्दिक पटेल 16 जुलाई रविवार को उदयपुर से निम्बाहेडा बायपास पर सड़क मार्ग द्वारा एक विशाल 300 गाडियों के काफिले के साथ नीमच पहुँचे.
उनके साथ पटेल नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय महासचिव एंव जेडीयू के महासचिव राजस्थान के प्रभारी अखिलेश कटियार व एमपी प्रभारी गेहरीलाल डांगी भी मौजूद थे। हार्दिक पटेल विशाल रोड शो के काफीले के साथ निम्बाहेडा से कनावटी होते हुवे कलेक्ट्रेट चौराहे से सीधे सीआरपीएफ चौराहे स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जहां बडी संख्या में पाटीदार समाज के लोग मौजूद थे ।जहा से हार्दिक पटेल का काफिला सीआरपीएफ चौराहे से होता हुआ विजय टॉकिज, चोराहे पर पहुँचा जहाँ बड़ी संख्या मै कांग्रेस जनो ने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल के नेतृत्व में हार्दिक पटेल का स्वागत किया गया।
इसके बाद कांग्रेस ने नंदकिशोर पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान तथा नरोत्म मिश्रा का पुतला फूँका गया। नंदकिशोर पटेल ने मिड़ीया से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान संविधान एवं न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है , तथा कहा की नरोत्म मिश्रा को अभी तक नहीं हटाया गया है। हार्दिक पटेल के स्वागत के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओ नरेन्द्र मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हार्दिक पटेल का विशाल काफीला फोरजीरो, कमल चौक, फव्वारा चौक से नारायणगढ के लिये रवाना हुआ। हार्दिक पटेल का जगह जगह विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया ।
इसे भी पढ़ें :- प्रमुख आयकर आयुक्त तापस दत्त गिरफ्तार, घर में मिले 3.50 करोड़ रुपये और पांच किलो जेवर
वही नीमच जिल के पाटीदार व्यपारीयो ने अपनी दुकाने बंद रखी , और इस विशाल किसान महापंचायत में भाग लिया महापंचायत को किसान सफल बनाने के लिए हर्कियाखाल चौराहे व पालसोडा चोराहे पर किसानो व पाटीदार समाज के साथ विभिन्न संगठनों द्वारा हार्दिक पटेल के काफिले का भव्य स्वागत किया गया ।
उनके इस दौरो को लेकर किसानों व पाटीदार समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया इसके बाद हार्दिक का रोड शो के काफिले के साथ मंदसौर स्थित नारायणगढ़ पहुंचे जहा रविवार को होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित किया । महापंचायत में उदयपुर, प्रतापगढ़, मंदसौर, रतलाम, नीमच सहित कई जिलों के पटेल-पाटीदार अन्य समाजों के किसान नेता सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment