TOC NEWS
एक तरफ सिक्किम में डोकलाम पठार को लेकर पैदा हुए विवाद के कारण भारत-चीन के बीच युद्ध की आशंका बनी हुई है. दूसरी तरफ भारतीय सेना के लिए चिंताजनक ख़बर सामने आई है. द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक सेना के लिए बोफोर्स की तर्ज़ पर विकसित की जा रही स्वदेशी तोप ‘धनुष’ परीक्षण के आख़िरी चरण में असफल हाे गई है.
‘धनुष’ के परीक्षण से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते इस तोप का परीक्षण हुआ था. उस दौरान जैसे ही गोला दागा गया तो इसकी नली का एक अहम हिस्सा (मज़ल ब्रेक) क्षतिग्रस्त हो गया. मज़ल ब्रेक तोप या बंदूक के शीर्ष पर फिट होता है. यह गोला या गोली चलाए जाने की स्थिति में पीछे की तरफ लगने वाले झटके की तीव्रता को नियंत्रित करता है.
सूत्र बताते हैं कि इस तोप के साथ यही समस्या बीती मई में हुए परीक्षण के समय भी सामने आई थी. इसके बाद तोप के विकास में लगी टीम को सुझाव दिया गया है कि मज़ल ब्रेक का दायरा बढ़ाया जाए. ताकि गोला आसानी से बाहर निकल सके. बताते चलें कि धनुष 155 एमएम की तोप है. इसे जबलपुर की आयुध फैक्ट्री में विकसित किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment