TOC NEWS // 05 Jul. 2017
पटना। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू परिवार को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 3 साल के उम्र से ही बड़ों की सेवा कर रहे हैं पूर्व मंत्री रमा देवी ने 3 साल 8 महीने की उम्र में ही सेवा करने के बदले जमीन दान में दी।
भाजपा नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर लालू के कुनबे को कटघरे में खड़ा किया है। मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद के बेटे 3 साल की उम्र से ही सेवा सत्कार कर रहे हैं और उसके बदले में उन्हें दान में करोड़ों की जमीन मिली हैं। मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के मुख्यमंत्रित्व काल और लालू प्रसाद के रेल मंत्री (2004-09) के दौरान लोगों को नौकरी/ठेका/विधायक/सांसद/मंत्री या अन्य मदद के बदले जमीन लिखवा लेना या जमीन Gift करवा लेने का अंतहीन सिलसिला है।
गौरतलब है कि रामादेवी से पहले रघुनाथ झा, कांति सिंह ने मंत्री बनने के लिए अपनी करोड़ों की सम्पत्ति दान कर दी। लालू प्रसाद के खटाल में काम करने वाले ललन चैधरी एवं रेलवे में खलासी के पद पर लालू प्रसाद द्वारा बहाल हृदयानंद चैधरी के नाम पहले लालू परिवार ने जमीन लिखवा दिया और अब उससे Gift करवा लिया।
सुशील मोदी ने कहा है कि स्व. बृज बिहारी प्रसाद तत्कालीन मंत्री बिहार सरकार की पत्नी रमा देवी ने भी 23.03.1992 को 13 एकड़ 12 डिसमील जमीन तेज प्रताप यादव को दान कर दिया। मुजफ्फरपुर जिले के मौजा-किशुनपुर, मधुबन, थाना- कुढ़नी में एक प्लॉट में 9 एकड़ 24 डिसमील और दूसरे प्लॉट में 3 एकड़ 88 डिसमील कुल 13 एकड़ 12 डिसमील जमीन दान की गयी।
तीन साल आठ महीने की उम्र में जब दान दिया जा रहा था तो दानपत्र में लिखा गया कि ‘‘तेज प्रताप रमा देवी का प्यारा है जिन्हें रमा देवी बहुत प्यार व मोहब्बत करती है व तेजप्रताप भी रमा देवी की खुशी का ख्याल रखते हैं। तेजप्रताप नाबालिग हैं फिर भी जहां तक सम्भव होता है रमा देवी की सेवा सुश्रुषा करते हैं। रमा देवी की इच्छा हुई कि सेवा सुश्रुषा के कारण अपनी जिन्दगी में ही तेज प्रताप को Gift कर दूं।’’
No comments:
Post a Comment