TOC NEWS // 05 Jul. 2017
जबलपुर। लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद भी नशे का कारोबार शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा। गांजा, शराब, स्मैक आदि नशीले पदार्थों का विक्रय तेजी से बढ़ रहा है। खास बात तो यह है कि इस अवैध कार्य में न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी उतर चुकी हैं।
तस्कर बड़े ही चालाकी से इस कारोबार को चल रहे हैं। सोमवार को तीन गांजा तस्कर लग्जरी कार में गांजा की तस्करी करते पकड़े गए हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार खमरिया पुलिस ने हुंडई कार में हो रहा गांजा की तस्करी पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से 14 किलो गांजा जप्त किया है। मौके से तीन आरोपी दबोचे गए हैं।
गिरफ्त में आए आरोपियों में चालक वीरेंद्र पटेल निवासी सोनखेड़ा तेजगढ़ जिला दमोह का है जबकि उसके साथ मौजूद राजेंद्र सिंह लोधी और निकेश उर्फ निक्की साहू कूडऩ मोहल्ला कटंगी के रहने वाला है।
कार में तस्करी - खम्हरिया पुलिस ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई है।
कार में तीनों आरोपी एक-एक बोरी में गांजा रखकर तस्करी के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने माल को ठिकाने लगने से पहले ही आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कहां से गांजा लेकर आए थे और कहां सप्लाई कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment