TOC NEWS
अगली बार जब आप बिस्कुट खरीदने जाओ तो हो सकता है उसपर दो-दो एमआरपी (दाम) लिखे हों. परेशान न होना. उसमें कोई लोचा नहीं है.
उन दो में से एक दाम पुराना होगा और एक नया. इससे पता चलेगा कि जीएसटी ने आपका बिस्कुट महंगा किया या सस्ता. और ऐसा सिर्फ बिस्कुट के साथ नहीं बल्कि हर सामान के साथ होगा. ये आदेश ऊपर से आया है. अरे भगवान के यहां से नहीं. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है.
ट्विटर पर आया आदेश
कैबिनेट मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया है,
GST लागू होने से कुछ चीजों के दाम कम हुए हैं, तो कुछ के बढ़े हैं. हमने पैकेज्ड कमोडिटी नियम में उद्योग को 30 सितंबर, 2017 तक छूट दी है कि जिन वस्तुओं का दाम घटे हैं उसका नया एमआरपी भी लिखें. जिनका दाम बढ़ा है उसका भी एमआरपी भी लिखें. यदि किसी वस्तु पर दुकानदार ने संशोधित एमआरपी नहीं लिखी है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
175 अफसर रखेंगे नज़र
सरकार की तरफ से व्यापारियों और दुकानदारों की चौकसी की जाएगी. 175 अफसरों की टीम सामानों की सप्लाई और दाम पर नज़र रखेगी. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि ये अफसर जिलों पर ध्यान देंगे.
साथ ही ये भी कहा गया है कि जिस सामान के दाम बढ़े हैं, उसके बारे में अखबार में इश्तहार देकर बताना होगा.
No comments:
Post a Comment