TOC NEWS
कांकेर। दुधावा थाना इलाके के मावलीपारा में नदी किनारे झाड़ियों में गांव की ही एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला। मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है। महिला के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी हैं।
शव गांव से लगे कुकरेल नदी के किनारे झाड़ियों में मिला। शव को दफनाने का प्रयास करने के निशान भी मिले हैं। माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था,
लेकिन ग्रामीण आ धमके जिसकी भनक लगते ही हत्यारे मौके से फरार हो गए। इस घटना में अपराधी एक है अथवा अधिक यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
ग्राम प्रमुख मुकेश शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला कौशिल्या बाई पति चिंटू राम (33) मावलीपारा की निवासी है, जो शनिवार की रात से घर से निकली थी। सोमवार को उसका शव मिला।
मुकेश शुक्ला ने मामले की सूचना दुधावा पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ कर रही। मौके पर विवेचक सीआर पटेल, पुलिस कर्मी केसी चंद्रवंशी, आरक्षक कृष्णा वट्टी व छेरकूराम कोमरा ने पहुंचकर जुर्म दर्ज किया।
मृतका ने की थी दूसरी शादी
ग्रामीणों ने बताया कि कौशिल्या, चिंटू की दूसरी पत्नी थी। वहीं कौशिल्या अपने पूर्व पति को छोड़कर चिंटू के साथ रहती थी। दोनों के पहले पति व पत्नी भी जीवित हैं। चिंटू और कौशिल्या शराब पीने के आदी हैं।
No comments:
Post a Comment