TOC NEWS
भोपाल । नगर निगम भोपाल में ई टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत टेंडर जारी किये जाने के कार्य को और बेहतर तथा समय-सीमा में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर निगम के इंजीनियरों को ई टेंडरिंग प्रक्रिया की तकनीकि जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य अभियंता प्रभाकांत कटारे ने निगम के सभी विभागों के इंजीनियरों को ई टेंडरिंग हेतु शासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार संपादित करने की तकनीकि बारीकियों से अवगत कराया। कार्यशाला में निगम आयुक्त छवि भारद्धाज, अपर आयुक्त व्ही.के.चतुर्वेदी, नगर यंत्री यांत्रिक राजीव गोस्वामी, ओ.पी.भारद्धाज, जी.एस.सलूजा, नगर यंत्री द्रव ए.आर.पवार, नगर यंत्री विद्युत के.बी.शर्मा सहित निगम के सभी कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्धाज की मौजूदगी में बुधवार को आईएसबीटी स्थित परिषद सभागृह में ई टेंडरिंग प्रक्रिया पर आयोजित कार्यशाला में नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य अभियंता प्रभाकांत कटारे ने नगर निगम के सभी विभागों के इंजीनियरों को पॉवर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ई टेंडरिंग प्रक्रिया के प्रचलित एवं नये नियमों के साथ गुणवश्रापूर्ण एवं समय सीमा में विकास के कार्य कराने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने टेंडर के डाक्यूमेंट तैयार करने, टेंडर प्रोसेेस की बारीकियों से अवगत कराया।
श्री कटारे ने कार्यशाला के दौरान निगम के इंजीनियरों द्वारा ई टेंडरिंग के माध्यम से टेंडर जारी करने के दौरान आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों के बारे में बताया। मुख्य अभियंता कटारे ने निगम के इंजीनियरों को ई टेंडरिंग प्रोसेस के तहत समय सीमा में टेंडर जारी करने के समय बरती जाने वाली सावधानियां और अन्य अनिवार्य तकनीकि जानकारियों से अवगत कराया और प्रचलित नवीन नियमों के तहत ई टेंडरिंग प्रक्रिया को बेहतर ढ़ंग से संपादित करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण पॉवर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया।
निगम आयुक्त छवि भारद्धाज ने निगम के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि ई टेंडरिंग की प्रक्रिया नियमों के अनुरूप व्यवहार में लाए और सभी विकास एवं निर्माण कार्यो को बेहतर ढ़ंग से पारदर्शिता एवं मानक स्तर की गुणवश्रा के साथ निर्धारित समय पर सम्पन्न करायें। कार्यशाला में नगरीय प्रशासन विभाग के अन्य इंजीनियर भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment